बराक ओबामा की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता तारिक अनवर का पलटवार, अब पहले जैसे नहीं है राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) पर बराक ओबामा (Barack Obama) की किताब में की गयी टिप्पणी के बाद राहुल गांधी को भाजपा नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) राहुल गांधी पर तंज कसा है. पर राहुल गांधी के बचाव में कांग्रेस नेता तारिक अनवर (Tariq Anwar) सामने आये है . उन्होंने कहा कि कुछ मुलाकातों में किसी के बारे में आकन करना सही नहीं है. पहले ही अपेक्षा अब राहुल गांधी का व्यक्तित्व बदल गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2020 2:04 PM
an image

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बराक ओबामा की किताब में की गयी टिप्पणी के बाद राहुल गांधी को भाजपा नेता गिरिराज सिंह राहुल गांधी पर तंज कसा है. पर राहुल गांधी के बचाव में कांग्रेस नेता तारिक अनवर सामने आये है . उन्होंने कहा कि कुछ मुलाकातों में किसी के बारे में आकन करना सही नहीं है. पहले ही अपेक्षा अब राहुल गांधी का व्यक्तित्व बदल गया है.

तारिक अनवर ने कहा कि ओबामा और राहुल गांधी ने जब अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में यहां आए तो शायद 8-10 साल पहले ही मुलाकात की होगी. कुछ बैठकों में किसी का आकलन करना कठिन है. राहुल गांधी का व्यक्तित्व तब से बदल गया है, उन्हें बहुत अनुभव प्राप्त हुआ है.

गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि ‘राहुल गांधी के इंटेलिजेंस पर चर्चा के लिए और कुछ नहीं जब ओबामा जैसे बड़े व्यक्ति ने यह सब कहा है. राहुल गांधी को अब पता होना चाहिए कि भारत में उन्हें जो सम्मान मिल रहा था, वह वैश्विक हो गया है.

Also Read: बराक ओबामा के राहुल गांधी पर कमेंट के बाद अब गिरिराज ने कसा तंज, कही यह बात

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी आत्मकथा ए प्रोमिस्ड लैंड में राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी नर्वस नेता हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी किताब में लिखा ‘राहुल गांधी एक ऐसे छात्र हैं जिन्होंने कोर्सवर्क तो किया है और शिक्षक को प्रभावित करने के लिए उत्सुक भी रहे लेकिन इस विषय में महारत हासिल करने के लिए या तो योग्यता नहीं है या जुनून की कमी है’.इसके अलावा बराक ओबामा की किताब में भारत के और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत दूसरे लोगों का भी जिक्र किया गया है.

ओबामा की इस टिप्पणी के बाद #माफ़ी_माँग_ओबामा ट्रेंड करने लगा. आइए इस ट्रेंड के कुछ ट्वीट के बारे में आपको बताते हैं. इस ट्रेंड पर लोग राहुल गांधी का मजाक बनाते नजर आ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि राहुल गांधी को लेकर मजाक उडाने का हक केवल हमें हैं. वहीं कुछ लोग ओबामा पर नाराज भी नजर आ रहे हैं. वे कह रहे हैं कि हमारे नेता के बारे में ऐसा कहने की आपकी हिम्मत कैसे हुई.

Posted By: Pawan Singh

Exit mobile version