Tata Motors Accident: मंगलवार 13 सितंबर को टाटा मोटर्स के कर्मचारी का शव जमशेदपुर प्लांट से मिला. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी की पहचान मुकुल डुंगडुंग के रूप में हुई है जो बिरसानगर का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि कर्मचारी का शव कथित तौर पर दोपहर में लाइन 1 पर कन्वेयर में फंसा हुआ पाया गया था. मिली जानकारी के अनुसार मुकुल सोमवार को बी शिफ्ट की ड्यूटी पर गया था. शाम करीब पांच बजे उसका शव बरामद किया गया.
टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों को प्रदान कर रहे सहायता
बता दें कि कर्मचारी मुकुल को कन्वेयर से बाहर निकाला और टाटा मोटर्स अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जमशेदपुर प्लांट में काम करने वाले टाटा मोटर्स के कर्मचारी मुकुल डुंगडुंग के निधन से हमें गहरा दुख हुआ है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं और हम इस मामले की जांच कर रहे संबंधित अधिकारियों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.
प्रबंधन पर खड़े हो रहे सुरक्षा-संबंधी कई तरह के सवाल
बताया जा रहा है कि कर्मचारी बी शिफ्ट में था और उसके बाद से घर नहीं गया था. प्लांट के भीतर अचानक से सनसनी तब फैल गयी जब उसका शव प्लांट से ही बरामद हुआ. अब ऐसे में प्रबंधन पर सुरक्षा संबंधी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि आखिरकार एक रोज पहले कंपनी में ड्यूटी पर आए इस कर्मचारी को 24 घंटे तक किसी ने कैसे नहीं देखा जबकि आसपास में काफी मजदूर काम करते हैं? हालांकि प्रबंधन का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है.
Also Read: Tata Motors Bonus 2022: टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बोनस को लेकर बन सकती है बात
‘पोस्टमार्टम से पता चल पाएगा मौत का कारण’
जब प्रबंधन से मुकुल के मौत का कारण पूछा गया तो कहा गया कि इसकी जानकारी जांच के बाद ही मिल पाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि शव के पोस्टमार्टम से मौत का कारण पता चल सकता है कि आखिर मुकुल की मौत कैसे हुई. साथ ही प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गयी कि कंपनी की इंटरनल जांच चल रही है और मृत कर्मचारी के साथ काम करने वालों से बात की जा रही है ताकि मौत के कारण का पता लगाया जा सके.