Ratan Tata Revenge With Ford: टाटा ने लिया ऐसा बदला की फोर्ड को गिड़गिड़ाना पड़ा
Ratan Tata: आखिर फोर्ड कंपनी के मालिक ने क्या किया था रतन टाटा के साथ कि नौ साल बाद गिड़गिड़ाना पड़ा?
Ratan Tata: रतन टाटा धनकुबेर तो थे ही. लेकिन यह उनका बहुत छोटा सा परिचय है. उनके अंदर एक स्वाभिमानी भारतीय का दिल धडकता था. यह उनके लिए सबसे बड़ा परिचय था. भारत की आन-बान के लिए वे पूंजी और मुनाफे के खेल में हार-जीत को बहुत ही तुच्छ समझते थे.भारत का सम्मान उनके लिए किसी भी मुनाफे से ऊपर की चीज थी. इसका वे खुलकर प्रदर्शन भी करते थे. इसलिए जब देश को जरूरत पड़ी तो उन्होंने अपने खजाने खोल दिए. भारत की खातिर ही उन्होंने दुनिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी फोर्ड के मालिक से ऐसा बदला लिया कि दुनिया दांतो तले अंगुली दबाने के लिए मजबूर हो गई.
आखिर क्या कर दिया था फोर्ड के मालिक ने रतन टाटा के साथ
1999 में टाटा समूह की कार निर्माता कंपनी ठीक से नहीं चल रही थी. घाटे का दौर लगभग शुरू हो गया था. बिजनेस के पंडितोंं ने बताया कि अगर फोर्ड कंपनी इसे खऱीद ले तो कंपनी बंद नहीं करनी पड़ेगी. टाटा की पूंजी भी वापस हो जाएगी और किसी का रोजगार भी खत्म नहीं होगा. रतन टाटा अपने अधिकारियों के साथ फोर्ड कंपनी के मालिक विल फोर्ड से मिलने पहुंचे. विल फोर्ड ने रतन टाटा को झिड़की दी कि किसने आपको इस तरह की कार बनाने की सलाह दी थी. अगर फोर्ड समूह ने यह कंपनी खऱीद ली तो यह आपके ऊपर अहसान ही होगा. बात रतन टाटा को लग गई. यह ताना केवल अपने अभिमान पर होता तो सह लेते. लेकिन यह भारत के दिग्गज कार कंपनी की थी. इसलिए राष्ट्र के स्वाभिमान का भी सवाल था. टाटा बिना डील किए लौट आए.
टाटा ने ऐसे बदला चुकाया कि भारत का गौरव बढ़ा
रतन टाटा फोर्ड से हिसाब बराबर करने की ताक में लगातार लगे रहे. अपने अधिकारियों को भी फोर्ड पर नजर बनाए रखने के लिए कहा. इस बीच फोर्ड कंपनी की माली हालत खराब होने लगी. विल फोर्ड दौड़े हुए रतन टाटा के पास आए. उन्होंने रतन टाटा से गुहार लगाई कि अगर वे लैंडरोवर जगुआर कंपनी खऱीद लेंगे तो यह टाटा का फोर्ड के ऊपर अहसान होगा. रतन टाटा ने लैंडरोवर जगुआर कंपनी खऱीद ली. यह कंपनी भारत को गुलाम बनाने वाले ब्रिटेन की शान मानी जाती थी. ब्रिेटेन की वह शान भारत के मान के अधीन हो गई और टाटा ने जबर्दस्त बदला भी फोर्ड से चुका लिया.
Also Read: Ratan Tata Death: नहीं रहे रतन टाटा, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस
Ratan Tata Death: नहीं रहे रतन टाटा, मुंबई के अस्पताल में हुआ निधन, पूरे देश में शोक, देखें वीडियो