ताऊ ते चक्रवाती तूफान के शांत होने के बाद अब तबाही तबाही का मंजर भी सामने आ रहा है. तूफान ने गुजरात महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा के कुछ हिस्सों में भारी तबाही मचायी है. राहत बचाव कार्य में जुटे भारतीय नौसेना के अधिकारी ने बताया कि अब तक अरब सागर से 14 शव बरामद किये जा चुके हैं जबकि अन्य 78 की तलाश जारी है. यह सभी शव बराज पी 305 से निकाले गये हैं. गौरतलब है कि यह बराज तूफान के कारण अरब सागर में डूब गया था. इधर गुजरात में तूफान से मरनेवालों की संख्या 33 पहुंच गयी है.
तूफान के कमजोर पड़ने के बाद इसके प्रभाव से उत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश का अनुमाम मौसम विभाग ने लगाया है. दिल्ली में रूक रूक कर बारिश हो रही है. इधर हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. राजस्थान में तूफान से सात जिले प्रभावित हुए हैं. पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर कराची भी मंगलवार को तौकता के प्रभाव में तेज हवाओं और धूल भरी आंधी की चपेट में आ गया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई.
तूफान ताऊ ते के कारण एक तेल रिग भी टूट गया था. साथ ही अरब सागर में तीन जहाज भी डूब गये थे. नौसेना ने इस बात की पुष्टि की कि तेल रिग सागर भूषण के सभी 101 कर्मचारियों को बचा लिया गया है. पालघर के पास से गल कंस्ट्रक्टर पर सवार 137 लोगों को भी बचा लिया गया. SS03 पर 196 लोग है जो अभी भी समुद्र में ही हैं पर वो सुरक्षित हैं उन्हें निकालने के लिए टग बोट भेजी गयी है.
Prime Minister Narendra Modi conducts an aerial survey of the #CycloneTauktae affected areas of Gujarat and Diu
The PM is conducting an aerial survey of areas such as Una, Diu, Jafarabad, and Mahuva today. He will also hold a review meeting in Ahmedabad later. pic.twitter.com/fJMJFDZJsf
— ANI (@ANI) May 19, 2021
इधर पीएम मोदी भी आज चक्रवात प्रभावित इलाकों के हालात का जायजा लेने के लिए गुजरात पहुंचे. पीएम मोदी ने भावनगर में उतरे. वहां से उन्होंने जाफराबाद, ऊना और डियो का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद पीएम मोदी अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे.
भारत में रूस के अधिकारी ने भारत के पश्चिमी तट पर आए #CycloneTauktae के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने राहत बचाव कार्य में लगे जवानों की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
Posted By: Pawan Singh