आंध्र प्रदेश पहुंचते ही चंद्रबाबू नायडू ने किया लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन, वीडियो वायरल

विपक्षी दल के नेता और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वे लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं.

By Amitabh Kumar | May 26, 2020 1:02 PM
an image

अमरावती : विपक्षी दल के नेता और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वे लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. दरअसल दो महीने के बाद हैदराबाद से आंध्र प्रदेश लौटे चंद्रबाबू नायडू के स्वागत में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड पड़ा. राज्य पुलिस विभाग की ओर से विशेष अनुमति दिये जाने के बाद सोमवार को दोपहर एक बजे के बीच चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे लोकेश उंडवल्ली स्थित निवास पर पहुंचे.

किसी ने नहीं पहना मास्क

चंद्रबाबू के आने वाले मार्ग पर टीडीपी नेता और कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिये जोरदार तैयारियां कर रखी थी. स्वागत के लिए सैकडों लोग पहुंचे थे लेकिन इस दौरान ना ही किसी के चेहरे पर मास्क नजर आया और ना ही किसी ने सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया. चंद्रबाबू के स्वागत के लिए जहां पर भी लोग खड़े थे, लगभग सभी लॉकडाउन के नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते दिखे.


पुलिस करती रही आग्रह

चंद्रबाबू के लौटने के क्रम में रास्ते में जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की गयी थी. पुलिस टीडीपी नेता और कार्यकर्ताओं से लॉकडाउन का पालन करने का बार-बार आग्रह करती रही लेकिन किसी ने भी पुलिस को बातों को गंभीरता से नहीं लिया.

Also Read: भारत में लॉकडाउन हुआ फेल, केंद्र बताए आगे की रणनीति, राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा
कोविड-19 : आंध्र प्रदेश में एक की मौत, 97 नये मामले

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 97 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की तादाद बढ़कर 2,983 पर पहुंच गई है जबकि वायरस से एक की मौत होने के बाद राज्य में मृतक संख्या 57 हो गई है. सरकारी बुलेटिन में मंगलवार को यह जानकारी दी गई. वायरस से एक व्यक्ति की मौत पूर्वी गोदावरी जिले में हुई.

पिछले 24 घंटे का हाल

बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में सामने आए नये मामलों में से, चार चेन्नई के कोयम्बेडू बाजार से जुड़े हैं. इस दौरान कुल 8,148 लोगों के नमूनों की जांच की गई और 55 लोगों को इलाज के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 1,903 हो गई है. राज्य में 759 लोग अब भी संक्रमित हैं. अन्य राज्यों से आए संक्रमितों की संख्या 153 हो गई है जबकि 47 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं. वहीं विदेशों से लौटे कुल 111 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें से 49 मामले मंगलवार को सामने आए हैं. एक अलग बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में 3.22 लाख से अधिक जांच की गई. यहां स्वस्थ होने की दर 67.35 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.91 प्रतिशत है.

Exit mobile version