Covaxin को मान्यता देने पर 26 अक्टूबर को फैसला ले सकता है WHO
Covaxin Latest News: सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि 26 अक्टूबर को कोवैक्सीन के इमरजेंसी यूज लिस्टिंग पर टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप की मीटिंग में चर्चा होगी.
Covaxin Latest News: भारत में विकसित पहले कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को मंजूरी देने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) 26 अक्टूबर को फैसला ले सकता है. 26 अक्टूबर को टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप की बैठक है, जिसमें कोवैक्सीन को मान्यता देने या नहीं देने पर फैसला लिया जाना है. WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि भारत बायोटेक (BharatBiotech) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को अब तक जो दस्तावेज सौंपे हैं, उसका गहन अध्ययन किया जा रहा है.
सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि 26 अक्टूबर को कोवैक्सीन के इमरजेंसी यूज लिस्टिंग पर टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप की मीटिंग में चर्चा होगी. इसके बाद उस पर कोई अंतिम फैसला लिया जायेगा. भारत बायोटेक के साथ मिलकर WHO काम कर रहा है. भारत बायोटेक ने अपनी ओर से तमाम दस्तावेज और आंकड़े विश्व स्वास्थ्य संगठन के पास जमा कराये हैं. जो भी कमियां रह गयीं हैं, उन्हें दूर करने की कोशिश की जा रही है.
The technical advisory group will meet on Oct 26th to consider EUL (Emergency use listing) for Covaxin. WHO has been working closely with BharatBiotech to complete the dossier: Soumya Swaminathan, Chief Scientist, WHO#COVID19 pic.twitter.com/YKbra0B2qW
— ANI (@ANI) October 17, 2021
कोवैक्सीन को डब्ल्यूएचओ की मंजूरी मिल जाने के बाद दुनिया भर के देशों को इसका निर्यात किया जा सकेगा. साथ ही कोवैक्सीन लगवाने वालों को विदेश यात्रा की भी मंजूरी मिल जायेगी. अभी कई देश कोवैक्सीन लेने वालों को अपने यहां आने की अनुमति नहीं देते. उन्हें कोरोना टेस्ट करवाकर निगेटिव रिपोर्ट के साथ यात्रा करनी होती है. ब्रिटेन जैसे देशों में कोवैक्सीन लगवाने वालों को कोरेंटिन करने का भी प्रावधान है.
Also Read: कोवैक्सीन को WHO की हरी झंडी, इसी सप्ताह मिल जायेगी मंजूरी, होंगे यह फायदे
पांच अक्टूबर को डब्ल्यूएचओ ने ट्वीट कर कहा था कि हैदराबाद में वैक्सीन का उत्पादन करने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने उसके समक्ष कोरोना की सुरक्षा और उसकी एफिकेसी के संबंध में अपना प्रेजेंटेशन दिया है. कंपनी ने कोवैक्सीन के पहले, दूसरे और तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल और उससे संबंधित डाटा हू को दिये थे. टीकाकरण पर विशेषज्ञों की रणनीतिक सलाहकार समिति उस पर विचार करेगी और अपनी सिफारिश डब्ल्यूएचओ को देगी.
उल्लेखनीय है कि भारत बायोटेक की वैक्सीन को 14 देशों ने मंजूरी दे दी है. कंपनी ने 7 करोड़ से अधिक कोवैक्सीन का निर्यात किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी मिलने के बाद दुनिया के अन्य देशों में भी इसका निर्यात हो सकेगा. भारत बायोटेक ने जुलाई में जो डाटा दिये थे, उसमें कोवैक्सीन की एफिकेसी 77.8 फीसदी बतायी गयी थी.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.