14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Teesta Water Sharing Issue: बांग्लादेश की PM ने कहा, तीस्ता नदी के जल बंटवारे को लेकर जल्द सुलझेगा विवाद

Teesta Water Sharing Issue: भारत यात्रा पर आईं बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को कहा, हमें आशा है कि दोनों देशों के बीच तीस्ता जल बंटवारा समझौते समेत सभी लंबित मुद्दों को जल्द निपटा लिया जाएगा.

Teesta Water Sharing Issue: भारत यात्रा पर आईं बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को कहा कि दोनों देशों के बीच तीस्‍ता जल बंटवारे पर जो विवाद जारी है, उसे जल्द सुलझा लिए जाने की उम्मीद है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हैदराबाद हाउस में संयुक्त प्रेस बयान के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों पर प्रकाश डाला. इस दौरान उन्होंने भारत को बांग्लादेश का सबसे महत्वपूर्ण और निकटतम पड़ोसी बताया.

तीस्ता नदी विवाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता का अहम मुद्दा

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक संयुक्त बयान में कहा कि दोनों देशों ने कई लंबित मुद्दों को सुलझा लिया है और हमें उम्मीद है कि तीस्ता जल बंटवारा संधि सहित सभी लंबित मुद्दों को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा. तीस्ता नदी विवाद भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय वार्ता का अहम मुद्दा है. दोनों देशों ने 2011 में अपनी आपसी सीमा के पास फरक्का बैराज में सतही जल साझा करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

शेख हसीना ने पीएम मोदी के नेतृत्व को सराहा

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की करते हुए कहा कि इससे द्विपक्षीय संबंधों को गति प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करती हूं, जो हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और गति प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत बांग्लादेश का सबसे महत्वपूर्ण और निकटतम पड़ोसी है. भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंध पड़ोस की कूटनीति के लिए एक आदर्श के रूप में जाने जाते हैं.

8 सिंतबर तक भारत का दौरा करेंगी हसीना

उल्लेखनीय है कि शेख हसीना ने सोमवार को अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा की शुरुआत की. हसीना 8 सिंतबर तक भारत का दौरा करेंगी. उन्होंने हैदराबाद हाउस में दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी और मैंने उपयोगी चर्चाओं का एक और दौर समाप्त किया है, जिसके परिणाम से दोनों देशों के लोगों को लाभ होगा. हमने घनिष्ठ मित्रता और सहयोग की भावना से बैठक की.

7 समझौतों पर किए गए हस्ताक्षर

भारत और बांग्लादेश ने मोदी और हसीना की वार्ता के बाद सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये, जिनमें एक कुशियारा नदी के जल बंटवारे से संबंधित भी है जो दक्षिणी असम के क्षेत्रों और बांग्लादेश के सिलहट इलाके को लाभान्वित कर सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश की सीमाओं से 54 नदियां गुजरती हैं और ये सदियों से दोनों देशों के लोगों की आजीविका से जुड़ी हैं. हसीना ने कहा कि दोनों देशों ने मित्रता और सहयोग की भावना से अनेक मुद्दों का समाधान किया है. हमें आशा है कि तीस्ता जल बंटवारा समझौते समेत सभी लंबित मुद्दों को जल्द निपटा लिया जाएगा.

Also Read: India-Japan Relations: रक्षा और विदेश मंत्री आज से जापान दौरे पर, टू प्लस टू वार्ता में लेंगे हिस्सा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें