Tejas Mk 1A vs JF 17: भारत का तेजस या पाकिस्तान का जेएफ-17 में कौन ज्यादा बेहतर, युद्ध में कौन किसे दे सकता है मात

Tejas Mk 1A vs JF 17: आसमान में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो रहा है. भारत के तेजस और पाकिस्तान के जेएफ 17 विमान एक दूसरे को पछाड़ने में लगे हैं. लेकिन युद्ध के हालात में कौन किस पर पड़ेगा भारी. एक नजर डालते हैं दोनों की क्षमताओं पर.

By Pritish Sahay | October 6, 2024 7:09 PM

Tejas Mk 1A vs JF 17: भारत कई दुश्मनों से घिरा हुआ है. चीन-पाकिस्तान इसके सबसे बड़े दुश्मन हैं. भारत की तरफ कोई आंख उठाकर न देखें इसके लिए भारत दिन रात अपना डिफेंस सिस्टम मजबूत करने में लगा है. भारत अब रक्षा के लिए स्वदेशी हथियारों पर बहुत जोर दे रही है. वो स्वदेशी मिसाइल और फाइटर प्लेन बना रहा है. इसी कड़ी में भारत ने तेजस विमान बनाया है. जो कई खूबियों से लैस है. हालांकि पाकिस्तान ने भी चीन की मदद से तेजस की टक्कर का फाइटर प्लेन जेएफ 17 बनाया है. ऐसे में अगर युद्ध होता है तो तेजस एमके 1 ए और जेएफ 17 में कौन किस पर भारी पड़ेगा.

तेजस और जेएफ 17 का निर्माण
स्वदेशी फाइटर प्लेन तेजस को भारत की एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने मिलकर बनाया है. तेजस MK1A अपने पूर्ववर्ती फाइटर MK1 का ही अपग्रेड वर्जन है. यह विमान कई खूबियों से लैस है. इसे 4 + जनरेशन का विमान माना जाता है. इससे इतर पाकिस्तान के जेएफ 17 को पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स और चीन के चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री कॉम्प्लेक्स ने मिलकर बनाया है. JF-17 ब्लॉक III भी 4+ जनरेशन का लड़ाकू विमान माना जाता है. यह JF-17 ब्लॉक II का अपग्रेड वेरिएंट है.

तेजस और जेएफ 17 की तुलना
तेजस और जेएफ 17 हल्के लड़ाकू विमान की श्रेणी में आते हैं.भारत ने तेजस को अपनी वायुसेना की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया है. वहीं पाकिस्तान का जेएफ 17 को हवा से हवा और हवा से जमीन में मार करने के लिए डिजाइन किया गया है. तेजस की रफ्तार 2200 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा है. वहीं, पाकिस्तान जेएफ 17 की अधिकतम रफ्तार र 1960 किलोमीटर प्रति घंटा है. तेजस में कई तरह के हथियारों और मिसाइलों को लोड किया जा सकता है. इसमें स्वदेशी ब्रह्मोस मिसाइल को भी लोड किया जा सकता है. वहीं जेएफ विमान जमीन से हवा और हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को लोड करने के लिए बना है.

तेजस में इस्तेमाल होने वाले हथियार
तेजस विमान में कई उन्नत तकनीक इस्तेमाल किए गए हैं. यही तकनीक इसे कई विमानों से बेहतर बनाती है. तेजस एमके में तेजस एमके में 23 मिमी की दो बैरल वाली तोप लगे हैं. इसमें विम्पेल आर 73, डर्बी बीवीआर एएएम मिसाइल लगी है. इसमें ब्रह्मोस मिसाइल भी लगी है. इसमें लेजर गाइडेड बम, क्लस्टर बम, ग्लाइड बम भी लगे हैं. तेजस एमके 1 में इन सब खूबियों के साथ-साथ सेल्फ प्रोटेक्शन जैमर भी लगे हैं. यह दुश्मन के रडार सिग्नल को अच्छे से चकमा देने में सक्षम है.

तेजस और जेएफ 17 के कौन खरीदार
भारत और पाकिस्तान में इंटरनेशनल मार्केट में अपने-अपने विमानों को लेकर जबरदस्त प्रतिद्वंद्विता है. भारत और पाकिस्तान ने दुनिया के सामने तेज और जेएफ 17 को पेश किया है. लेकिन विमानों की बिक्री के मामले में फिलहाल भारत पिछड़ रहा है. चीन और पाकिस्तान के संयुक्त रूप से बनाए गए जेएफ 17 को नाइजीरिया और म्यांमार जैसे देशों ने खरीदा है. साथ ही इराक और अजरबैजान से खरीद संबंधी बातचीत अंतिम दौर में हैं. वहीं भारत के तेजस का अभी कोई खरीददार नहीं मिला है. हालांकि कई देश तेजस को खरीदने के लिए काफी इच्छुक हैं. अर्जेंटीना, फिलीपींस, मिस्र और नाइजीरिया समेक कुछ देशों के साथ बातचीत अंतिम दौर में है.

Also Read: Israel Big Action: यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस पर इजरायल का बड़ा एक्शन, देश में घुसने पर लगाया बैन

Iran Vs Israel की जंग में भारत सरकार ने जारी किया ये नया फरमान, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version