हैदराबाद में फ्लाईओवर का स्लैब टूटकर गिरा, 8 लोग घायल

फ्लाईओवर का स्लैब टूटकर के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एलबी नगर के एसएचओ अंजी रेड्डी ने बताया कि धारा 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हादसा क्यों और कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है.

By ArbindKumar Mishra | June 21, 2023 9:07 AM

तेलंगाना से सुबह-सुबह एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. हैदराबाद के एलबी नगर इलाके में एक फ्लाईओवर का स्लैब टूटकर गिर गया. जिसमें 8 लोग घायल हो गये.

सिकंदराबाद के केआईएमएस अस्पताल में घायलों को किया गया भर्ती

फ्लाईओवर का स्लैब गिरने से जितने भी लोग घायल हुए उन्हें सिकंदराबाद के केआईएमएस अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हादसे में दो लोगों के सिर में चोटें आई हैं.

धारा 337 के तहत मामला दर्ज

फ्लाईओवर का स्लैब टूटकर के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एलबी नगर के एसएचओ अंजी रेड्डी ने बताया कि धारा 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हादसा क्यों और कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है.

Also Read: अमेरिका से राहुल गांधी का ऐलान, तेलंगाना और अन्य राज्यों में बीजेपी का हो जाएगा सफाया

Next Article

Exit mobile version