हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पुलिस ट्रेनिंग करा रहे एक एएसआई जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में जवान मशहूर गायक मोहम्मद रफी के गाने ढल गया दिन गाकर नये जवानों को ट्रेनिंग करा रहे है. दिलचस्प बात यह है कि जवान का नाम भी मोहम्मद रफी ही है.
Hats Off to this Drill Instructor ..👍👍🙏 pic.twitter.com/Uzh5rD3Rmy
— Addl CP Traffic (@AddlCPTrHyd) June 14, 2020
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार वायरल वीडियों में एएसआई मोहम्मद रफी हैदराबाद पुलिस में पदस्थ हैं. उन्हें नये जवानों को ट्रेनिंग देने का काम दिया गया है. एएसआई जवानों को फिजिकल ट्रेनिंग देने का काम करते हैं. इसी दौरान वे गाना गाकर ट्रेनिंग देते हैं.
इस वायरल वीडियो को हैदराबाद के एडिशनल पुलिस कमिश्नर अनिल कुमार नेअपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है. वायरल वीडियो में एएसआई जवानों को मॉकड्रील के दौरान गाना गाकर परेड करवा रहे हैं. गाने के दौरान ही वे जवानों को लेफ्ट राइट का निर्देश भी देते हैं. दिलचस्प बात यह है कि ट्रेनिंग कर रहे एक भई जवान इस दौरान अपना लय नहीं भूल रहे हैं.
Also Read: Viral Video : पुलिस के सामने भूत करने लगा जिम, सोशल मीडिया पर लोगों के आये मजेदार कमेंट
कौन है मोहम्मद रफी– तेलंगाना के रहने वाले मोहम्मद रफी 1998 में पुलिस के कांस्टेबल पद पर जॉइन किए. इसके बाद उन्हें 2018 में प्रमोट कर एएसआई बना दिया गया. बताया रहा है कि रफी के तीन पीढ़ी पुलिस सेवा में है. रफी के दादाजी अंग्रेज के जवान पुलिसकर्मी थे, उनके पिताजी पुलिस में सिविल कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे.
Posted By : Avinish Kumar Mishra