तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister K Chandrashekar Rao) ने एक बहुत ही अजीब बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रदर्शनकारियों की तुलना कुत्तों से कर दी है. चंद्रशेखर राव के इस बयान से राज्य में सियासी बवाल मच गया है. विपक्षी पार्टियों ने मुख्यमंत्री से माफी की मांग की है. मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने बुधवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रदर्शनकारियों के एक समूह की तुलना ‘कुत्तों’से कर दी थी.
जानकारी के मुताबिक नलगोंडा जिले के नागार्जुन सागर क्षेत्र में एक सरकारी योजना की आधारशिला रखने के बाद एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर राव ने यह विवादित टिप्पणी की. सीएम के कार्यक्रम के दौरान कुछ महिलाओं सहित लोगों के एक समूह ने अपनी मांगों को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया. प्रदर्शन को देखकर सीएम ने कहा, अब जब आपने मेमो दे दिया है, तो यहां से चले जाइए. अगर आप रुकना चाहते हैं, तो कृपया शांत रहें. उन्होंने आगे कहा कि तुम्हारे जैसे बहुत सारे कुत्ते हैं, यहाँ से चले जाओ.
मुख्यमंत्री के इन टिप्पणियों पर मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रभारी मणीकम टैगोर ने वरिष्ठ नेता से माफी की मांग की. टैगोर ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने नागर्जुन सागर में सार्वजनिक बैठक में महिलाओं को कुत्ता कहा. यह मत भूलो कि यह लोकतंत्र है और जो महिलाएं वहां खड़ी थीं , उन्हीं की वजह से आप उस कुर्सी पर बैठे हैं, जनता हमारी बॉस है. चंद्रशेखर माफी मांगे.वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता, कृष्ण सागर राव ने टिप्पणी को हिंदुओं और भाजपा का अपमान बताया.