21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी ने BRS के खिलाफ दिया बयान, बनने से पहले ही टूट के कगार पर महागठबंधन?

बीआरएस के खिलाफ राहुल गांधी के भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र करते हुए हरीश राव ने दावा किया कि देश के लोगों ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया क्योंकि वह भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है.

राहुल गांधी ने रविवार को तेलंगाना के खम्मम में एक जनसभा को संबोधित किया और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने बीआरएस को बीजेपी की बी टीम बता दिया. इधर राहुल गांधी के हमले पर बीआरएस ने पलटवार किया.

बीजेपी का मुकाबला करने में असमर्थ है कांग्रेस : हरीश राव

कांग्रेस पर पलटवार करते हुए तेलंगाना के वित्त मंत्री टी हरीश राव ने कहा कि बीआरएस किसी की बी टीम नहीं है. बीआरएस को गरीबों की ए टीम बताते हुए उन्होंने कहा कि बीआरएस का गठन देश को भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के चंगुल से बचाने के लिए किया गया, क्योंकि कांग्रेस देश की सत्तारूढ़ पार्टी का मुकाबला करने में असमर्थ रही है. बीआरएस के खिलाफ राहुल गांधी के भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र करते हुए हरीश राव ने दावा किया कि देश के लोगों ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया क्योंकि वह भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है.

हरीश राव ने कांग्रेस को बताया स्कैमग्रेस

हरीश राव ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, आपकी पार्टी का नाम ही स्कैमग्रेस (घोटाला) हो गया है. मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव के भतीजे हरीश राव ने कहा कि कालेश्वरम परियोजना में एक लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाना एक मजाक है क्योंकि परियोजना की कुल लागत 80,321.57 करोड़ रुपये है. अविभाजित आंध्र प्रदेश में 2007 में कांग्रेस की सरकार के दौरान खम्मम में भूमिहीन गरीबों के लिए भूमि आंदोलन के तहत वाम दलों द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान पुलिस गोलीबारी में आठ लोगों की मौत की घटना का जिक्र करते हुए राव ने कहा कि लोग कांग्रेस की ओछी बातों पर विश्वास नहीं करेंगे.

Also Read: तेलंगानाः BRS के साथ कोई समझौता नहीं, खम्मम में गरजे राहुल गांधी, कहा- बीआरएस यानी बीजेपी रिश्तेदार समिति

कांग्रेस उस किसी भी गुट में शामिल नहीं होगी जहां बीआरएस होगी : राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को दिल्ली के कथित शराब घोटाले का हवाला देते हुए कहा था कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में होने का आरोप लगाया. उन्होंने तेलंगाना की सत्तारूढ़ पार्टी को भाजपा की बी टीम और बीआरएस को भाजपा रिश्तेदार समिति करार दिया था. राहुल ने रविवार को तेलंगाना के खम्मम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने अन्य सभी विपक्षी नेताओं को स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस उस किसी भी गुट में शामिल नहीं होगी जहां बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें