18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना में कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां, ऑटो रिक्शा से कब्रिस्तान ले जाया गया शव

देश में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के शवों का दाह संस्कार करने को लेकर लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है. ताजा मामला हैदराबाद के निजामबाद स्थित सरकारी अस्पताल का है जहां से बड़ी लापरवाही सामने आई है.

देश में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के शवों का दाह संस्कार करने को लेकर लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है. ताजा मामला हैदराबाद के निजामबाद स्थित सरकारी अस्पताल का है जहां से बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक कोविड-19 मरीज के शव को अस्पताल से किसी भी पर्यवेक्षण के बिना एक ऑटो-रिक्शा में एक कब्रिस्तान के लिए भेजा गया. यह कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन है.

इस घटना की जो तस्वीरें सामने आईं हैं वे कोरोना गाइडलाइंस का सरेआम उल्‍लंघन है. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि ऑटो में शव इस तरह रखा हुआ है कि वह दोनों साइड से बाहर निकल रहा है. इस दौरान जिसने भी यह दृश्य देखा वह हैरान रह गया. यही नहीं इस दौरान ऑटो चालक ने न तो ठीक से मास्क लगाया हुआ था और न ही पीपीई किट पहनी थी. जबकि ऐसी स्थिति में पीपीई किट पहनना अनिवार्य है.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, निजामाबाद सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ नागेश्वर राव ने कहा कि अस्पताल में संक्रमित मरीज के रिश्तेदार के अनुरोध के बाद सौंपा गया था. उन्होंने कहा किरिश्तेदार ने एक व्यक्ति की मदद से एक ऑटो रिक्शा में ले जाया गया. बताया कि शुक्रवार को हुई घटना की यह प्राथमिक जानकारी है, लेकिन सारे तथ्य जांच के बाद सामने आएंगे.

उन्होंने बताया कि मरीज की मौत गुरुवार रात को इलाज के दौरान हो गई थी. उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण दम तोड़ने वाले शवों के अंतिम संस्कार को लेकर दिशा-निर्देश हैं, जिसके तहत शव को पुलिस सुरक्षा में एक एंबुलेंस में भेजा जाता है.

तेलंगाना में अब तक 339 मरीजों की मौत

तेलंगाना में कोरोना प्रकोप जारी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,224 हो गई हैं. तेलंगाना में शनिवार को 1,714 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 20,919 मरीजों के ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया हैं. इस समय प्रदेश में 12,135 संक्रमितों का इलाज जारी है. प्रदेश में अब तक कोरोना से 339 मरीजों की मौत हो गई है.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें