Telangana: के कविता के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी, BRS ने BJP नेता बंदी संजय का पुतला जलाया
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय के खिलाफ हैदराबाद के बंजारा हिल्स थाने में आईपीसी की धारा 504 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले, बीआरएस नेताओं ने पार्टी एमएलसी और तेलंगाना के सीएम की बेटी के कविता के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर बंदी संजय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी ने लंबी पूछताछ की है. जांच एजेंसी इस सिलसिले में गिरफ्तार एक आरोपी से उनका आमना-सामना करा रही है. इधर के कविता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेताओं ने बीजेपी नेता बंदी संजय का पुतला जलाया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय के खिलाफ हैदराबाद के बंजारा हिल्स थाने में आईपीसी की धारा 504 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले, बीआरएस नेताओं ने पार्टी एमएलसी और तेलंगाना के सीएम की बेटी के कविता के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर बंदी संजय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
बीआरएस नेताओं को जोरदार प्रदर्शन
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) की मेयर विजयलक्ष्मी गडवाल के साथ बीआरएस कार्यकर्ताओं ने के कविता पर टिप्पणी को लेकर तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
Hyderabad, Telangana| BRS workers along with Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) Mayor Vijayalaxmi Gadwal protest against Telangana BJP chief Bandi Sanjay over his remarks on BRS MLC K Kavitha pic.twitter.com/cNsdp9RSVH
— ANI (@ANI) March 11, 2023
बंदी संजय ने बयान पर आया उनके कार्यालय का जवाब
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय के बयान पर जारी बवाल के बीच उनके कार्यालय का जवाब सामने आया है. जवाब में बताया गया कि भाजपा नेता द्वारा इस्तेमाल किया गया बयान तेलुगु भाषा में उपयोग किया जाने वाला सामान्य बात है. जिसका अर्थ है कोई अपराध करता है, तो आप सराहना करेंगे या फिर उसे दंडित करेंगे.