BJP Telangana Election: मिशन तेलंगाना में जुटी भाजपा, फरवरी में 11000 रैलियों का होगा आयोजन
भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने बताया, हम 9000 शक्ति केंद्रों में 11000 रैलियों का आयोजन करेंगे. उन्होंने आगे बताया, फरवरी के मध्य तक हम सार्वजनिक सभा को खत्म कर देंगे. जिसमें राज्य और इकाई के नेता सभा को संबोधित करेंगे.
तेलंगाना में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से अभियान में जुट गयी है. न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार बीजेपी फरवरी में तेलंगाना में मेगा रैली करने की तैयारी में है.
फरवरी में 11 हजार रैली करेगी बीजेपी
आगाम राज्य विधानसभा को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना में अगले महीने से मेगा अभियान शुरू करेगी. जिसमें बीजेपी का लक्ष्य 11 हजार सार्वजनिक रैलियों के आयोजन का है.
भाजपा महासचिव ने तेलंगाना चुनाव की तैयारी पर दिया बड़ा अपडेट
न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने बताया, हम 9000 शक्ति केंद्रों में 11000 रैलियों का आयोजन करेंगे. उन्होंने आगे बताया, फरवरी के मध्य तक हम सार्वजनिक सभा को खत्म कर देंगे. जिसमें राज्य और इकाई के नेता सभा को संबोधित करेंगे.
BJP in carpet bombing mode in Telangana, plans 11,000 public rallies in Feb
Read @ANI story | https://t.co/Mm6KgqP2vI#BJP #Telangana #rallies #TelanganaAssemblyelections pic.twitter.com/oYJAoqiYPx
— ANI Digital (@ani_digital) January 12, 2023
11 हजार सार्वजनिक रैलियों के बाद भाजपा 119 विधानसभाओं में करेगी रैली
भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने बताया, फरवरी में 11 हजार रैली करने के बाद भारतीय जनता पार्टी 119 विधानसभाओं में उसी तरह की रैलियां करेगी. जिसमें राज्य के नेताओं के अलावा केंद्रीय नेता भी संबोधित करेंगे.
बीजेपी ने किया मेगा बूथ सम्मेलन, नड्डा ने किया था संबोधित
मालूम हो बीजेपी ने 7 जनवरी, 2022 को मेगा बूथ सम्मेलन किया था. जिसको भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअली संबोधित किया था.
2018 चुनाव में बीजेपी को मिली थी केवल एक सीट
तेलंगाना में 2023 के अंत में चुनाव होंगे. 2018 में हुए पिछले राज्य चुनावों में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने 2018 चुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी और 119 में से 88 सीटों पर कब्जा किया था. जबकि कांग्रेस को 19 और बीजेपी को सिर्फ एक सीट मिली थी.