13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर कांग्रेस सत्ता में आयी तो महिलाओं को हर माह चार हजार का होगा फायदा, बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि इन सब से आपको हर महीने 4,000 रुपये का फायदा होगा. इसे पराजाला सरकार (जनता की सरकार) कहा जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना में एक लाख करोड़ रुपये की लूट हुई है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य में महिलाओं को सामाजिक पेंशन, रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कमी तथा मुफ्त बस यात्रा जैसे कदमों के तहत हर महीने 4,000 रुपये का लाभ हो सकता है. कालेश्वरम परियोजना के मेदिगड्डा (लक्ष्मी) बैराज के पास अंबातिपल्ली गांव में महिलाओं की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) द्वारा कथित रूप से ‘‘लूटा’’ गया सारा धन महिलाओं को ‘‘लौटाने’’ का फैसला किया है.

राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना की महिलाएं यहां के मुख्यमंत्री की लूट से सबसे ज्यादा प्रभावित हुईं. कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री द्वारा लूटी गई रकम को आपके बैंक खातों में जमा कराने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि पहले कदम के तौर पर महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2500 रुपये सामाजिक पेंशन के तौर पर जमा किये जायेंगे. साथ ही 1,500 रुपये की बचत भी होगी क्योंकि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में दिए जाएंगे और महिलाएं सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर पाएंगी, जिससे उनके करीब 1000 रुपये बचेंगे. इस समय एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये है.

हर महीने 4,000 रुपये का फायदा

राहुल गांधी ने कहा कि इन सब से आपको हर महीने 4,000 रुपये का फायदा होगा. इसे पराजाला सरकार (जनता की सरकार) कहा जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना में एक लाख करोड़ रुपये की लूट हुई है. गांधी ने कहा कि आगामी चुनाव में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) एक तरफ चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि लड़ाई कांग्रेस और केसीआर के नेतृत्व वाली पार्टी के बीच है. उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम और भाजपा, बीआरएस का समर्थन कर रही हैं. इसलिए आपको दोराला सरकार (सामंती सरकार) को हटाने और पराजाला सरकार (जनता की सरकार) की स्थापना के लिए कांग्रेस को पूरा समर्थन देना होगा.

Also Read: केजी से पीजी तक फ्री पढ़ाई के बाद अब राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के भूमिहीनों के लिए किया ये वादा

‘‘एटीएम’’ की तरह पैसा बनाने का माध्यम

उन्होंने आरोप लगाया कि कालेश्वरम परियोजना केसीआर के लिए ‘‘एटीएम’’ की तरह पैसा बनाने का माध्यम बन गई है और इस मशीन को चलाने के लिए तेलंगाना में सभी परिवारों को 2040 तक हर साल 31,500 रुपये खर्च करने होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें