तेलंगाना में चक्रवात ‘गुलाब’ का असर: महबूबाबाद जिला अस्पताल के आईसीयू में मरीज पर गिरा फॉल्स सीलिंग
महबूबाबाद जिला अस्पताल (Mahabubabad District Hospital) में हुई इस दुर्घटना के बारे में अस्पताल के सुपरिटेंडेंट प्रभाकर ने कहा कि भारी बारिश से फॉल्स सीलिंग टूटकर गिर गया.
हैदराबाद: बंगाल की खाड़ी में उठा शक्तिशाली चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ (Cyclone Gulab) भले कमजोर पड़ गया हो, लेकिन तेलंगाना (Telangana) के एक जिला अस्पताल में भर्ती मरीज की जान पर बन आयी. ‘गुलाब’ चक्रवात के असर से तेलंगाना में हो रही भारी बारिश (Heavy Rain in Telangana) की वजह से महबूबाबाद जिला अस्पताल के आईसीयू में फॉल्स सीलिंग टूटकर गिर गया. फॉल्स सीलिंग का टूटा हुआ हिस्सा मरीज के ऊपर गिर गया.
हादसा रविवार को हुआ. महबूबाबाद जिला अस्पताल (Mahabubabad District Hospital) में हुई इस दुर्घटना के बारे में अस्पताल के सुपरिटेंडेंट प्रभाकर ने कहा है कि फॉल्स सीलिंग गिरने की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ है. जिस मरीज के ऊपर फॉल्स सीलिंग का हिस्सा टूटकर गिरा, उसे किसी तरह की चोट नहीं आयी है. बाद में आईसीयू के मरीजों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया गया. ‘गुलाब’ चक्रवात ने रविवार की शाम को ओड़िशा और आंध्रप्रदेश में दस्तक दी थी. इसके बाद से आंध्र एवं ओड़िशा से सटे कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश हुई है.
#WATCH | Telangana: False ceiling of ICU ward of Mahabubabad District Hospital collapsed & fell on a patient amid heavy rainfall yesterday.
"No casualties have been reported in the incident," said Prabhakar, Superintendent, Mahbubabad district Hospital pic.twitter.com/loe50QsOLZ
— ANI (@ANI) September 27, 2021
आंध्रप्रदेश और तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शनिवार की शाम से ही भारी बारिश का दौर शुरू हो गया था. रविवार को समुद्र तट से ‘गुलाब’ चक्रवात के टकराने के बाद कई जगहों पर तेज हवाएं चलने लगीं. अच्छी-खासी बारिश हुई, जिससे शहरी इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गयीं. कई जगह बिजली कट गयी. इंटरनेट सेवाएं भी प्रभावित हुईं. इस चक्रवात के असर से पश्चिम बंगाल, बिहार के भी कई इलाकों में बारिश हुई.
Also Read: Weather Today: पूर्वी भारत में गुलाब चक्रवात का खतरा, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
उल्लेखनीय है कि ‘गुलाब’ वर्ष 2021 का तीसरा चक्रवाती तूफान है. इस तूफान से हुए नुकसान के बारे में अभी तक ओड़िशा या आंध्रप्रदेश की सरकारों की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है. इसके पहले बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफानों ताउते और याश ने काफी नुकसान पहुंचाया था. खासकर याश चक्रवात ने पश्चिम बंगाल में बड़ी तबाही मचायी थी.
Posted By: Mithilesh Jha