तेलंगाना के वित्त मंत्री हरीश राव की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मंत्री जी के काफिले के सामने अचानक जंगली सुआर आ गया. जैसे ही काफिले की गाड़ी ने ब्रेक लगाया कार एक दूसरे के साथ टक्कराती गयी.
इस हादसे में वित्त मंत्री बाल बाल बच गए, किसी को कोई खास नुकसान नहीं हुआ लेकिन पहली और पायलट कार में सवार लोगों को हल्की चोटें आयी हैं. मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री को फोन कर उनके उनका हाल पूछा.
Also Read: सर्वदलीय बैठक में कश्मीर का मुद्दा, क्या मोदी सरकार देगी पूर्ण राज्य का दर्जा ?
तेलंगाना के वित्त मंत्री हरीश राव के इलाके में ही मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था. मुख्यमंत्री ने इस इलाके में ही नया कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यकाल और विधायक के कैम्प ऑफिस का उद्दघाटन किया इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री वापस चले गये.वित्त मंत्री अपना काम खत्म करके वापस हैदराबाद लौट रहे थे इसी दौरान यह हादसा हो गया.
जानकारी के अनुसार दुर्घटना कोंडापाका मंडल के दुद्देड़ा गांव के निकट हुई. मंत्री जी के काफिले के सामने जंगली सुअर आ गया. काफिले में सबसे आगे चल रही कार ने सुअर को टक्कर मार दी, ड्राइवर ने ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रही मंत्री जी की पायलट कार अचानक ब्रेक लगने से खुद को संभाल नहीं सकी और जबरदस्त टक्कर हो गयी इसके पीछे मंत्री जी की कार ने पायलट कार में टक्कर मार दी.
Also Read: यूपी में दो से ज्यादा बच्चे, तो सरकारी सुविधा में हो सकती है कटौती
इस घटना में मंत्री जी को चोट नहीं आयी हालांकि पालयट कार में सवार लोगों को हल्की चोट आयी है. घायलों को तुरंत अस्पताल भेज दिया गया जबकि उसी वक्त दूसरी कार में वित्त मंत्री को हैदराबाद रवाना कर दिया गया.