तेलंगाना के इन चार जिलों में 9 सितंबर को रहेगा अवकाश, जानिए सरकार ने क्यों की छुट्टी की घोषणा
Ganesh Chaturthi 2022: तेलंगाना राज्य के चार जिलों हैदराबाद, सिकंदराबाद, रंगा रेड्डी और मेडचल-मलकजगिरी में गणेश प्रतिमा विसर्जन का आयोजन किया जा रहा है. विसर्जन को देखते हुए सरकार ने सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की है.
Ganesh Chaturthi 2022: तेलंगाना सरकार ने राज्य के हैदराबाद, सिकंदराबाद, रंगा रेड्डी और मेडचल-मलकाजगिरी जिलों में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान निकलने वाले जुलूस को देखते हुए शुक्रवार यानी 9 सितंबर को अवकाश की घोषणा की है. इस दिन सभी सरकारी संस्थान और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. सरकार ने कहा है कि 9 सितंबर की छुट्टी के बदले 12 नवंबर को कार्य दिवस होगा.
सरकार ने घोषित किया अवकाश: दरअसल शुक्रवार को तेलंगाना राज्य के चार जिलों हैदराबाद, सिकंदराबाद, रंगा रेड्डी और मेडचल-मलकजगिरी में गणेश प्रतिमा विसर्जन का आयोजन किया जा रहा है. विसर्जन को देखते हुए सरकार ने सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की है.
Telangana govt announces holiday for govt. offices/educational institutes in Hyderabad &
Secunderabad, Ranga Reddy and Medchal-Malkajgiri Districts on September 9, in view of Ganesh idols immersion. 12th November will be a working day in lieu of tomorrow's holiday, says the govt. pic.twitter.com/kuEx8dvhVs— ANI (@ANI) September 8, 2022
12 नवंबर को होगा कार्यदिवस: 9 सितंबर की अवकाश के बदले तेलंगाना सरकार ने कहा है कि 12 नवंबर को दूसरा शनिवार दिन कार्यदिवस होगा. इस दिन तेलंगाना राज्य के हैदराबाद, सिकंदराबाद, रंगा रेड्डी और मेडचल-मलकाजगिरी जिलों के सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज खुले रहेंगे. इस जिलों में अन्य दिन की तरह सभी कार्य होंगे.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, गोवा के साथ-साथ तेलंगाना में भी गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाया जाता है. गणेश पूजा के बाद उनकी प्रतिमा का भव्य विसर्जन जुलूस निकाला जाता है. इस दिन सड़को पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने इस दिन अवकाश की घोषणा की है.
Also Read: Yakub Memon Grave: आतंकी याकूब मेमन की कब्र पर क्यों छिड़ा विवाद, भाजपा-उद्धव ठाकरे आमने-सामने