23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘तेलंगाना राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा जश्न, तेलंगाना सरकार का फैसला

Telangana National Unity Day: तेलंगाना सरकार ने 16, 17 और 18 सितंबर को 'राष्ट्रीय एकीकरण दिवस' के रूप में मनाने का फैसला लिया है. बता दें कि पहले भारत सरकार ने हैदराबाद स्टेट लिबरेशन के 75 साल पूरे होने का जश्न 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया था.

Telangana National Unity Day: तेलंगाना सरकार ने 16, 17 और 18 सितंबर को ‘राष्ट्रीय एकीकरण दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला लिया है. बता दें कि पहले भारत सरकार ने हैदराबाद स्टेट लिबरेशन के 75 साल पूरे होने का जश्न ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया था. बीजेपी तेलंगाना ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि 17 सितंबर 1948 को तेलंगाना तत्कालीन हैदराबाद पुनः भारत में विलय हो गया था. इसलिए हैदराबाद स्टेट लिबरेशन के 75 साल पूरे होने पर ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के रूप में जश्न मनाया जाना चाहिए. जिसे भारत सरकार ने स्वीकार कर 17 सितंबर से साल भर चलने वाले समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव रखा था. अब तेलंगाना सरकार ने इस जश्न को ‘तेलंगाना राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला लिया है.

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने की थी मांग

तेलंगाना सरकार के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 16 से 18 सितंबर तक राज्यभर में तेलंगाना राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा. सूत्रों कि मानें तो AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा राज्य और केंद्र से 17 सितंबर को ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के बजाय ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाने की मांग के बाद आया है. बता दें कि केंद्र सरकार की घोषणा के कुछ घंटो बाद ही उन्होने यह दावा किया था कि केंद्र सरकार को पत्र लिखकर उन्होने यह मांग की थी कि 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस की जगह ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ नाम से समारोह मनाया जाना चाहिए.

Also Read: NASA Artemis I launch Updates: नासा आज फिर लॉन्च करेगा रॉकेट, जानिए क्यों जरूरी है यह मिशन?

‘ऑपरेशन पोलो’ चलाकर फिर से भारत में विलय हुआ था हैदराबाद

बता दें कि 17 सितंबर 1948 से पहले हैदराबाद राज्य निजाम शासन के अधीन हुआ करता था. जिसे बाद पुलिस ने भारत में इसका विलय कराने के लिए एक ऑपरेशन चलाया था. ‘ऑपरेशन पोलो’ के नाम से चलाए गए इस अभियान के भारत आखिरकार 17 सितंबर 1948 को तत्कालीन हैदराबाद का भारत में फिर से विलय संभव हो पाया था. ऐसे में राजी और केंद्र सरकार के द्वारा इस दिन को समारोह के तौर पर मनाने पर सहमति बनी थी. अब 16 से 18 सितंबर तक यह समारोह ‘तेलंगाना राष्ट्रीय एकता दिवस’ के तौर पर मनाया जाना तय हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें