तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान, KCR इसके तालिबान…, जानिए YS शर्मिला ने मुख्यमंत्री पर क्यों बोला हमला?
YSR Telangana Party की प्रमुख वाईएस शर्मिला ने तेलंगाना के सीएम केसीआर की तुलना तालिबान से कर दी है. साथ ही उन्होंने तेलंगाना को भारत का अफगानिस्तान बताया है.
Telangana: वाईएसआरटीपी (YSR Telangana Party) प्रमुख वाईएस शर्मिला ने तेलंगाना के सीएम केसीआर की तुलना तालिबान से कर दी है. साथ ही उन्होंने तेलंगाना को भारत का अफगानिस्तान बताया है. वहीं दूसरी ओर वाईएस शर्मिला को भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायक बी शंकर नाइक के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में दर्ज एक मामले में रविवार को महबूबाबाद जिले में एहतियातन हिरासत में लिया गया.
वाईएस शर्मिला के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने कहा कि बीआरएस के एक नेता की शिकायत पर वाईएस शर्मिला के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने उन्हें एहतियातन हिरासत में लिया है और उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें हैदराबाद ट्रांसफर किया जा रहा है.
तेलंगाना में कोई भारतीय संविधान नहीं
इससे पहले, रविवार को महबुबाबाद में वाईएस शर्मिला ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर तानाशाह और अत्याचारी हैं. तेलंगाना में कोई भारतीय संविधान नहीं है. यहां केवल केसीआर का संविधान है. तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान हैं और केसीआर इसके तालिबान हैं.
#WATCH | He (Telangana CM KCR) is a dictator, he is a tyrant, there is no Indian Constitution in Telangana, there is only KCR's Constitution. Telangana is the Afghanistan of India and KCR is its Taliban: YSRTP Chief YS Sharmila pic.twitter.com/yAr8SyMT9h
— ANI (@ANI) February 19, 2023
महबूबाबाद विधायक की पत्नी पर उठाए थे सवाल
वहीं, प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा के दौरान वाईएस शर्मिला ने महबूबाबाद विधायक पर हमला बोलते उन्हें किसी को प्रवासी न कहने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि इस बेशर्म विधायक में हमारे खिलाफ अपमानजनक और गंदी भाषा का इस्तेमाल करने की हिम्मत कैसे आई? असल में यह उनके कुकर्मों और इस निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए सुशासन सुनिश्चित करने में उनकी विफलता पर सवाल उठाता है. वाईएस शर्मिला ने कहा, आपकी पत्नी नेल्लोर से हैं और मैं तुम्हें उससे अलग होने की चुनौती देती हूं, अगर तुम तेलंगाना से प्यार करते हो.
पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी है शर्मिला
अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी की बेटी और आंध्र प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की बहन शर्मिला की पदयात्रा वर्तमान में 3,800 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुकी है. खम्मम जिले के पालेर पहुंचने पर 4,111 किलोमीटर की दूरी पूरी कर लेगी. वहीं, 5 मार्च को पालेर में एक विशाल जनसभा आयोजित की जानी है, जहां पदयात्रा का समापन बड़े पैमाने पर होना तय है. यह पदयात्रा 20 अक्टूबर, 2021 को चेवेल्ला से शुरू हुई थी.
Also Read: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती बोलीं- जो BJP के साथ नहीं, उसकी हालत मुसलमानों से भी बदतर