तेलंगाना में दिन दहाड़े बीच सड़क पर वकील दंपती की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी. इस मामले में हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. हाईकोर्ट ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए सरकार के भरोसे पर सवाल खड़ा किया है. हाईकोर्ट ने जल्द आरोपियों को पकड़ने का निर्देश दिया है.
I condemn the brutal n heinous act of murdering lawyers couple naman rao nagamani @IncPavanMalladi @bandisanjay_bjp @TelanganaCMO @KTRTRS @kapilravi1 pic.twitter.com/sNCNDxOzPY
— NamilikondaKiranKumar (@namilikondakiru) February 17, 2021
कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया
जिस वक्त यह हत्या हुई उस वक्त सड़क पर काफी लोग मौजूद थे. बीच सड़क में गाड़ी रोक कर इनकी हत्या हुई. सड़क पर भारी भीड़ थी. कई लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे, कुछ लोगों ने अपनी गाड़ी थोड़ी स्लो की लेकिन फिर निकल गये. सरकारी बस भी बगल से गुजरती हुई दिख रही है लेकिन किसी ने जाकर इन दंपतियों की मदद नहीं की. बीच सड़क पर दोनों मदद के लिए चिल्लाते रहे लेकिन कोई नहीं आया. खबर है कि वकील ने मरने से पहले एक व्यक्ति का नाम लिया है जो इस घटना के पीछे है.
Also Read: उन्नाव में मृत मिली दोनों लड़कियों के शरीर में जहर की पुष्टि, जहर के प्रकार की होगी जांच
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. किसी व्यक्ति ने यह पूरी घटना मोबाइल पर कैद कर ली. इस वीडियो में सबको आसपास से गुजरते हुए दिखाया जा रहा है. दंपति दर्द से कराह रहा है लेकिन लोग सामने नहीं आ रहे. पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी है कि दंपती पद्दोपल्ली जिले के मंथनी इलाके का रहने वाला है.
वकील का नाम गट्टू वामनराव औऱ उनकी पत्नी नागमणि तेलंगाना हाईकोर्ट में वकील थे. दोनों हैदराबाद से मंथनी अपने घर जा रहे थे. कार ड्राइवर चला रहा था इसी बीच कार रोककर उनकी हत्या कर दी गयी. काली गाड़ी से आये बदमाश हत्या के बाद इसी गाड़ी में सवार होकर निकल गये.
Also Read: SBI ने कहा, आधार से लिंक करा लें बैंक अकाउंट नहीं तो पैसे ट्रांसफर होने में होगी परेशानी
दंपती ने पहले ही बताया था जान का खतरा
दंपती ने अपनी जान पर खतरा बताया था. इसकी शिकायत हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के सामने औपचारिक रूप से दर्ज की थी. इस हत्या के बाद तेलंगाना बार एसोसिएशन ने गुरुवार को कोर्ट का बहिष्कार किया है, वकीलों ने कोर्ट के सामने सरकार विरोधी नारे लगाए. साथ ही हत्या की जांच सिंगल जज से कराने की मांग रखी है.