हैदराबाद : कोरोना वायरस को लेकर फैले अफवाहों पर तेलंगाना सरकार ने अच्छी पहल की है. एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे और राज्य के मंत्रियों ने मंच पर ही चिकेन खाये. इस दौरान मंत्रियों ने लोगों को अफवाहों से दूर रहने की सलाह भी दी. दरअसल, कोरना वायरस को लेकर फैले अफवाह के कारण चिकेन बाजार में आयी गिरावट से राज्य सरकार परेशान है, जिसके बाद राज्य के मंत्रियों को अफवाहों रोकने के लिए यह कदम उठाया.
तेलंगाना के राजकीय अर्थव्यवस्था में चिकेन बाजार की महत्वपूर्ण भूमिका है. राज्य के 98 फीसदी लोग मांसाहारी है. एक रिपोर्ट के अनुसार 2015 में राज्य में 505 लाख टन मांस का कारोबार किया गया था. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे केटी रामाराव राज्य सरकार में उद्योग मंत्री भी है. इसी कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा, जिससे अफवाहों पर रोक लगे और चिकेन बाजार में गति आये.
70 फीसदी तक कम हुई कीमत– बिजनेस रिपोर्ट की मानें तो कोरोना वायरस को लेकर पैले अफवाह के बाद चिकेन बाजार में भारी गिरावट आयी है, जिसके कारण चिकेन की कीमत में 50-70 फीसदी तक कमी दर्ज की गई है. विशेषज्ञों के अनुसार यह स्थिति आने वाले 2-3 महीनों तक बने रहने की संभावना है.