18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन होगा तेलंगाना का सीएम ? रेवंत रेड्डी के अलावा दो और नाम रेस में

Telangana New CM : तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे तो उनके समर्थन ‘सीएम-सीएम’ कहकर नारे लगाते नजर आए. रेड्डी के अलावा और दो नाम सीएम की रेस में है.

चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के रिजल्ट सामने आ चुके हैं. तीन राज्यों छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी सरकार बनाने की ओर अग्रसर है जबकि एक मात्र राज्य तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है. इस बीच लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर कांग्रेस प्रदेश में किस नेता को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपेगी ? आपको बता दें कि 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा में कांग्रेस ने 65 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि बीआरएस को केवल 39 सीटें मिलीं हैं. तो आइए जाते हैं तेलंगाना में सीएम पद की रेस में किन किन नामों की चर्चा हो रही है.

रेवंत रेड्डी

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी का नाम मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे है. तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख के रूप में रेवंत रेड्डी ने चुनाव में खूब पसीना बहाया. उनकी कार्यशैली के कारण पार्टी के भीतर उनके कई आलोचक रहे लेकिन उन्होंने दक्षिणी राज्य में बीआरएस को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की फौज को कुछ इस तरह तैयार किया कि बीआरएस को उखाड़ फेंकने में सफलता मिले. कांग्रेस ने उन्हें चुनाव में मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के खिलाफ मैदान में उतारा, जो राज्य में उनके बढ़ते कद का संकेत है. जुलाई 2021 में तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख के रूप में उनकी नियुक्ति की गई थी. इसके बाद उन्होंने जमीनी स्तर पर कांग्रेस को खड़ा किया. सत्तारूढ़ बीआरएस सरकार के खिलाफ कई मुद्दों पर वह सड़क पर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते नजर आए थे.

Undefined
कौन होगा तेलंगाना का सीएम? रेवंत रेड्डी के अलावा दो और नाम रेस में 2

भट्टि विक्रमार्क मल्लू

कांग्रेस विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क का भी नाम सीएम की रेस में आगे है. तेलंगाना से केसीआर को हटाने के लिए कांग्रेस के अभियान वह भी एक प्रमुख चेहरा थे. चुनावों से पहले, उन्होंने न केवल मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में लुभाने के लिए बल्कि उनसे बात करने और उनकी चिंताओं को समझने के लिए राज्य भर में 1,400 किलोमीटर की पदयात्रा की थी. 62 साल के नेता ने ‘पीपुल्स मार्च’ निकाला था. इस मार्च ने राज्य में कांग्रेस के पुनरुत्थान को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Also Read: ‘चिप वाली किसी भी मशीन को हैक किया जा सकता,’ विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने EVM पर उठाए सवाल

उत्तम कुमार रेड्डी

इन दो नामों के अलावा एक और नाम की चर्चा मुख्यमंत्री के फेस के रूप में हो रही है. जी हां..वह नाम है उत्तम कुमार रेड्डी…उत्तम कुमार रेड्डी की बात करें तो वो जुलाई 2021 तक कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के प्रमुख थे. इसके बाद उनकी जगह रेवंत रेड्डी को नियुक्त किया गया, लेकिन नेता अभी भी राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. मुख्यमंत्री पद के लिए जिन नामों पर विचार किया जा सकता है उनमें से उत्तम कुमार रेड्डी भी एक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें