ड्रग केस में ED के समक्ष पेश हुए बाहुबली एक्टर राणा दग्गुबाती, 7 घंटे हुई पूछताछ
Tollywood Drugs Case ड्रग केस में बाहुबली फेम साउथ स्टार राणा दग्गुबाती बुधवार को ईडी के हैदराबाद स्थित कार्यालय पहुंचे. यहां उनसे ईडी की टीम ने करीब सात घंटे तक पूछताछ की. एक्टर राणा दग्गुबाती को 2017 में मादक पदार्थ गिरोह के भंडाफोड़ के संबंध में चल रही धनशोधन जांच के तहत समन जारी किया गया था.
Tollywood Drugs Case ड्रग केस में बाहुबली फेम साउथ स्टार राणा दग्गुबाती बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के हैदराबाद स्थित कार्यालय पहुंचे. यहां उनसे ईडी की टीम ने करीब सात घंटे तक पूछताछ की. एक्टर राणा दग्गुबाती को 2017 में मादक पदार्थ गिरोह के भंडाफोड़ के संबंध में चल रही धनशोधन जांच के तहत समन जारी किया गया था. जिसके बाद वह बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए.
राणा दग्गुबाती तेलुगू फिल्म उद्योग से जुड़े उन दस अभिनेताओं और निर्देशकों में शामिल हैं, जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तलब किया गया है. पिछले साल 31 अगस्त से अब तक इस मामले में जाने-माने फिल्मकार पुरी जगन्नाथ, अभिनेत्री चार्मी कौर और रकुलप्रीत सिंह, अभिनेता नंदू केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश हो चुके हैं.
Telangana: Actor Rana Daggubati leaves from Enforcement Directorate Hyderabad zonal office where he was questioned today for 7 hours, in connection with the 2017 Tollywood drugs case. pic.twitter.com/WieclYFRnu
— ANI (@ANI) September 8, 2021
तेलंगाना के निषेध और उत्पाद शुल्क विभाग ने 2 जुलाई 2017 को एलएसडी और एमडीएमए जैसे मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में संगीतकार केल्विन मैस्करेनहास सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया था. इसके बाद, मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित कई मामले दर्ज किए गए और 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया.
तेलंगाना के निषेध और उत्पाद शुल्क विभाग के एक विशेष जांच दल (SIT) ने तेलुगू फिल्म उद्योग के साथ कथित डग्र लिंक की भी जांच की और टॉलीवुड से जुड़े 11 लोगों से पूछताछ की जिसमें अभिनेता और निर्देशक शामिल हैं. एसआईटी ने उनसे यह पता लगाने के लिए पूछताछ की कि क्या उनका गिरोह के साथ उपभोक्ता या आपूर्तिकर्ता के रूप में या गिरफ्तार लोगों के साथ कोई संबंध था.
Also Read: तालिबान शासन पर बोलीं महबूबा मुफ्ती, महिलाओं को सम्मान देकर शरीयत के मुताबिक चले अफगानिस्तान में नई सरकार