भारत में ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने वाले सबसे छोटे कद के इंसान बने गट्टीपल्ली शिवपाल

गट्टीपल्ली शिवपाल भारत में ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने वाले सबसे छोटे कद के इंसान बन गए हैं. 42 साल के गट्टीपल्ली शिवलाल करीब तीन फीट लंबे हैं. शिवपाल ने बताया कि उन्होंने 2004 में अपनी डिग्री पूरी की और अपने जिले में विकलांग के रूप में डिग्री पूरी करने वाले पहले व्यक्ति थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2021 10:54 PM

Driving license in India हैदराबाद के रहने वाले गट्टीपल्ली शिवपाल भारत में ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने वाले सबसे छोटे कद के इंसान बन गए हैं. 42 साल के गट्टीपल्ली शिवलाल करीब तीन फीट लंबे हैं. शिवपाल ने बताया कि उन्होंने 2004 में अपनी डिग्री पूरी की और अपने जिले में विकलांग के रूप में डिग्री पूरी करने वाले पहले व्यक्ति थे.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, गट्टीपल्ली शिवपाल ने कहा कि मेरे कद के कारण लोग मुझे चिढ़ाते थे और आज मैं द लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और कई अन्य रिकॉर्ड के लिए नामांकित हूं. शिवपाल ने कहा कि ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए बहुत कम लोग मुझसे संपर्क कर रहे हैं और मैंने अगले साल से शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए ड्राइविंग स्कूल शुरू करने का फैसला किया है.

Also Read: Kisan Andolan: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले- वापस अपने कामकाज पर लौटें अन्नदाता, अब कोई विषय नहीं बचा

Next Article

Exit mobile version