13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना: सिकंदराबाद में बड़ा हादसा, इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज करने के दौरान लगी आग, 8 की मौत

तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि दमकलकर्मियों ने लोगों को इमारत से निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन काफी धुएं होने के कारण 8 लोगों की मौत हो गई.

तेलंगाना में सोमवार से देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. राजधानी हैदराबाद के समिप बसा शहर सिकंदराबाद के एक शोरूम में अचानक आग (Secunderabad Fire Accident) लग गई. बताया जा रहा है कि यह आग इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज करने के दौरान लगी. इस घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है.


इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज करने के दौरान लगी आग

हैदराबाद नॉर्थ जोन के डीसीपी चंदना दीप्ति ने बताया कि के मुताबकि शोरूम में इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज करने के दौरान आग लगी थी. इस इमारत में शोरूम के ठीक उपर एक होटल संचालित किया जाता है, जहां धूंए के कारण कुछ लोग फंस गए थे. इस घटना में अबतक 8 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि होटल के कुछ कर्मियों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई है. फिलहाल घायल लोगों को बेहतर उपचार के लिए नजदिकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read: Jamia Nagar Fire Incident: पार्किंग में खड़ी ई-रिक्शा जलकर खाक, क्यों लग रही है इलेक्ट्रिक वाहनों में आग?
मृतकों को 2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक दुख जताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. ट्वीट में लिखा, तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने से हुए लोगों की मृत्यु से दुखी हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं हैं. घायल शीघ्र स्वस्थ हों यह कामना है. प्रत्येक मृतक के परिजन को PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपए की राशि दी जाएगी.

Also Read: EV Fire: इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ीं, तो इस कंपनी ने रोकी डिलीवरी
गृह मंत्री ने जांच का दिया आश्वासन

तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि फायर ब्रिगेड की टीमों ने लॉज से लोगों को निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन काफी धुएं के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई. लॉज से कुछ लोगों को बचा लिया गया. उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच सरकार जांच कराएगी कि यह कैसे घटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें