Telangana News: हैदराबाद से आई हैरान कर देने वाली तस्वीर, मरी मछलियों से भर गई झील

हैदराबाद के पास चितकुल झील में हज़ारों मछलिया मर गई हैं. इन मछलियों की मौत का कारण रासायनिक प्रदूषण को माना जा रहा है. यह घटना पर्यावरण कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है.

By Kushal Singh | July 4, 2024 2:49 PM

Telangana News: हैदराबाद के पास से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां की एक झील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में झील पूरी तरह मरी हुई मछलियों से भरी दिख रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पतनचेरु की चितकुल झील है. इस झील में 10 हजार किलो मृत मछलिया मर गई है जो कि लगभग 10 टन के आसपास होगी. इस झील के किनारे मृत मछलियों का ढेर लग गया. ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनियों और फैक्ट्रियों से निकलने वाले कैमिकल जो इस झील में आता था, उसी की वजह से यह घटना हुई है. चितकुल गांव में 100 से भी ज्यादा ऐसे परिवार है जो इस झील की मछलियों का व्यापार करते है. इनकी जीविका का मुख्य साधन यही मछलियां थी.

घटना के बाद हरकत में आया मत्स्य पालन विभाग

चितकुल झील मरी हुई मछलियों से पटी हुई है. इन मृत मछलियों का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में हजारों की संख्या में छोटी बड़ी मृत मछलियां तैरती दिखाई दे रही है. इस घटना सूचना मिलने पर मत्स्य विभाग हरकत में आया. मत्स्य विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मछलियों की मौत के कारण की जांच के लिए सैंपल भी लिए हैं. बताया जा रहा है कि इन मछलियों के मरने से लगभग 1 करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ है. अधिकारियों की माने तो ये मछलियां पिछले साल मानसून के दिनों में छोड़ी गई थी. मत्स्य पालन विभाग के मुताबिक झील में छोड़ी गई मछलियों की संख्या 1.5 लाख थीं. इस घटना के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने तालाब का दौरा किया. पर्यावरण विभाग के अधिकारियों की माने तो तालाब के पानी में घुलनशील यानी सोल्यूबल ऑक्सीजन का स्तर सामान्य से नीचे था, जिसके कारण मछलियों की मौत हो गई. पर इसकी पुष्टि लेकिन लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आने तक नहीं की जा सकती.

Also Read: Lal Krishna Advani: लाल कृष्ण आडवाणी की तबियत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में कराया गया भर्ती

Next Article

Exit mobile version