Telangana Politics: नोटों पर गांधी जी की जगह छप सकती हैं PM मोदी की तस्वीर! KTR ने बीजेपी पर कसा तंज
Telangana Politics: तेलंगाना सरकार में मंत्री केटी रामा राव ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए कहा कि वो आरबीआई को आदेश देकर नए बैंक नोट छपवा सकती हैं. साथ ही इन नोटों पर वह गांधी जी की तस्वीर हटवाकर पीएम मोदी की फोटो भी छपवा सकती हैं.
Telangana Politics: तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री केटी रामा राव (KTR) ने शुक्रवार को केंद्र की मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. केटी रामा राव ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो आरबीआई को आदेश देकर नए बैंक नोट छपवा सकती हैं. साथ ही इन नोटों पर वह महात्मा गांधी की तस्वीर हटवाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो भी छपवा सकती हैं.
केटीआर का ट्वीट, जानें क्या कुछ कहा…
केटीआर ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मेडिकल कॉलेज का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जिक्र करते हुए उक्त बातें कही. तेलंगाना के मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर कहा है कि अहमदाबाद के एलजी मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर रख दिया गया है. इससे पहले सरदार पटेल स्टेडियम का नाम भी बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रख दिया गया था. अगर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी राह पर आगे बढ़ती रहेंगी तो आरबीआई को नए बैंक नोट छपवाने के आदेश देकर महात्मा गांधी की तस्वीर हटवाकर उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगवा सकती हैं.
LG medical college in Ahmedabad renamed as Narendra Modi medical college!
Already Sardar Patel stadium has been renamed as Narendra Modi stadium
If FM Nirmala Ji has her way, RBI may soon be ordered to print new currency notes where Mahatma Gandhi Ji will be replaced by Modi Ji
— KTR (@KTRBRS) September 16, 2022
सीतारमण ने कलेक्टर को इस वजह से लगाई थी फटकार
इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2 सितंबर को तेलंगाना के कामारेड्डी के जिला कलेक्टर की इस बात को लेकर फटकार लगाई थी कि वे इस सवाल का जवाब नहीं दे सके कि उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से आपूर्ति किए जाने वाले चावल में केंद्र व राज्य का हिस्सा कितना है और उचित मूल्य की दुकान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर क्यों गायब है. उनके इस व्यवहार को अशोभनीय करार देते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजरों में अच्छी बने रहने के लिए सीतारमण ने यह नाटक किया.
Also Read: Punjab Politics: बीजेपी में शामिल होंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब लोक कांग्रेस का भी होगा विलय