Telangana Polls 2023: चुनाव प्रचार के दौरान BRS सांसद प्रभाकर रेड्डी पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
सत्तारूढ़ बीआरएस सांसद के प्रभाकर रेड्डी पर तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में चुनाव प्रचार के दौरान चाकू से हमला किया गया. चुनाव प्रचार के दौरान चाकू हमले का सामना करने वाले सांसद प्रभाकर रेड्डी 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव में दुब्बक सीट से बीआरएस के उम्मीदवार हैं.
Telangana Elections 2023: बीआरएस सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी को सिद्दीपेट में चुनाव प्रचार के दौरान चाकू मारकर अज्ञात हमलावर ने घायल कर दिया है. प्रदेश में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के सांसद के. प्रभाकर रेड्डी चुनाव प्रचार कर रहे थे, उसी समय एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से उसपर हमला कर दिया. मेडक लोकसभा क्षेत्र से सांसद रेड्डी के पेट में हमलावर ने चाकू से हमला किया है. फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
चुनाव प्रचार के दौरान मारा चाकू
पुलिस ने बताया यह घटना दौलताबाद मंडल में उस समय हुई जब प्रभाकर रेड्डी चुनाव प्रचार का काम कर रहे थे. पार्टी ने उन्हें राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में दुब्बक सीट से मैदान में उतारा है. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि पार्टी नेता प्रभारक रेड्डी के पेट पकड़कर उन्हें गाड़ी में बैठा रहे है तो ज्यादा खून न बहे.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरप्तार
वहीं, न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जिस शख्स ने रेड्डी पर चाकू से हमला किया है स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की है. वहीं पुलिस का कहना है कि हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस इस वारदात की जांच कर रही है, पुलिस हमलावर की जानकारी भी जुटाने में लगी है. साथ ही पूरी घटना की भी जांच कर रही है.
मेडक सीट से मौजूदा सांसद हैं प्रभाकर रेड्डी
गौरतलब है कि के. प्रभाकर रेड्डी तेलंगाना के मेडक सीट से मौजूदा सांसद हैं. केसीआर द्वारा मुख्यमंत्री बनने के लिए अपनी सीट छोड़ने के बाद 2014 में वह इस निर्वाचन क्षेत्र से सांसद बने थे. पार्टी की ओर से उन्हें हाल ही में दुब्बाक से उम्मीदवार घोषित किया गया था. वह भारतीय जनता पार्टी के रघुनंदन राव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
भाषा इनपुट के साथ