तेलंगाना: वाईएस शर्मिला ने मुख्यमंत्री KCR को दी चुनौती, जूता दिखाकर पदयात्रा में शामिल होने के लिए ललकारा!
वाईएस शर्मिला ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव को जूतों से भरा बॉक्स दिखा कर उनके साथ पदयात्रा में शामिल होने की चुनौती दी उन्होंने कहा के KCR के तेलंगाना का गोल्डन स्टेट होने का दावा अगर सही निकला तो वो राजनीति से संन्यास ले लेंगी.
तेलंगाना: YSR तेलंगाना पार्टी की प्रमुख वाईएस शर्मिला गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर जमकर बरसीं. साथ उन्होंने मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव को जूतों का बॉक्स दिखा कर उन्हें राज्य में उनकी पद यात्रा में शामिल होने की चुनौती भी दी. इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की ‘मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री सीएम केसीआर को पदयात्रा में मेरे साथ चलने की चुनौती देती हूं’.
YS Sharmila "presents" walking shoes to KCR, dares him to walk in her padyatra
Read @ANI Story | https://t.co/WgunE71kkz#YSSharmila #KCR #Telangana pic.twitter.com/yI5fowZbW2
— ANI Digital (@ani_digital) February 2, 2023
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल पिछले साल वाईएस शर्मिला काफिले पर कथित हमले के बाद उनकी यात्रा को रोक दिया गया था, साथ वाईएस शर्मिला की कार को पुलिस ने क्रेन से खींचा था इस दौरान वाईएस शर्मिला कार के भीतर ही मौजूद थीं और अंदर से ही KCR के खिलाफ नारे लगा रही थीं. दरअसल, कुछ लोगों ने शर्मिला की पदयात्रा के साथ चल रही एक प्रचार बस को आग लगाने की कोशिश की थी जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में शर्मिला की पार्टी के कार्यकर्ताओं पर ही एक्शन लिया था, इस पूरी घटना के बाद जो वो कार्यकर्ताओं के साथ विरोध करने पहुंची थीं तो पुलिस ने शर्मिला को हिरासत में लिया था, बाद में कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी थी
वाईएस शर्मिला ने फिर शुरू की पदयात्रा
वाईएस शर्मिला ने गुरुवार को नरसमपेट से एक बार फिर यात्रा की शुरुआत की है बताएं की नरसमपेट में ही शर्मिला की यात्रा रोकी गयी थी. इस दौरान मीडिया से बातचीत में शर्मिला ने KCR को साथ चलने की चुनौती देते हुए कहा कि KCR तेलंगाना को गोल्डन स्टेट होने का दावा करते हैं. अगर यह सच साबित होता है तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगी अगर यह सच नहीं है, तो KCR को इस्तीफा देना होगा और राज्य के लोगों से माफी मांगकर एक दलित को मुख्यमंत्री बनाना होगा.
पूर्व सीएम की बेटी ने मौजूदा सीएम को दी चुनौती
शर्मिला आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री YSR की बेटी और वर्तमान CM जगन मोहन रेड्डी की बहन हैं. उन्होंने 2021 में YSRTP पार्टी बनाई थी। उनकी पार्टी तेलंगाना में KCR के खिलाफ प्रजा प्रस्थान पदयात्रा निकाल रही है. आपको जानकारी दें की इस साल के अंत में तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होना है जिसे लेकर वाईएस शर्मिला की इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है .