Telangana: भूख हड़ताल पर गयी तेलंगाना के वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला अस्पताल में भर्ती
Telangana: जानकारी हो कि वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला पदयात्रा करने वाली थी, लेकिन पुलिस के द्वारा अनुमति नहीं मिलने की वजह से वाईएस शर्मिला अनिश्चितकालीन उपवास पर थीं. अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Telangana: तेलंगाना के वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला को सुबह-सुबह हैदराबाद के एक स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. बता दें तेलंगाना की वर्तमान सरकार टीआरएस सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल पर थीं. जानकारी हो कि वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला पदयात्रा करने वाली थी, लेकिन पुलिस के द्वारा अनुमति नहीं मिलने की वजह से वाईएस शर्मिला अनिश्चितकालीन उपवास पर थीं. अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Telangana| YSRTP Chief YS Sharmila, who was on hunger strike against TRS govt shifted to a local hospital in Hyderabad in the early morning hours
YS Sharmila was on an indefinite fast after she was denied permission by police to hold padayatra pic.twitter.com/VMk42j2qrC— ANI (@ANI) December 11, 2022
जानकारी हो कि वाईएस शर्मिला आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की बहन भी हैं. जानकारी हो कि बीते शनिवार को वाईएसआरटीपी प्रमुख ने कहा था कि तेलंगाना के पुलिसकर्मी केसीआर के मोहरों की तरह काम कर रहे हैं. मेरे लोग, जिनमें महिलाएं भी शामिल रहीं, उन्हें कल गिरफ्तार किया गया और उनके साथ मारपीट की गई. वे अभी भी थाने में ही हैं. आज मेरे लोगों को मुझसे मिलने से रोका जा रहा है. पूरे इलाके में बैरिकेड लगा दिए गए हैं. ये पुलिस की बर्बरता है. अभी शर्मिला हड़ताल पर है और तबीयत बिदगने की वजह से अस्पताल में भर्ती है.
Also Read: Delhi Liquor Policy: तेलंगाना के सीएम की बेटी से CBI आज करेगी पूछताछ, आवास के पास बढ़ाई गयी सुरक्षा वाईएस शर्मिला को पहले भी दो बार किया जा चुका है गिरफ्तारबता दें कि आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की बहन और वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला को पहले भी दो बार गिरफ्तार किया जा चुका है. जानकारी हो कि हैदराबाद स्थित तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के ऑफिस कम आवास यानी प्रगति भवन की ओर बढ़ रही शर्मिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जानकारी हो कि भारत राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं पर शर्मिला के समर्थकों से मारपीट करने का आरोप है और वह इसी के विरोध में सीएम आवास तक जा रही थीं. शर्मिला को इसके बाद हिरासत में लिया गया. सूत्रों का कहना है कि वाईएसआरटीपी प्रमुख के गाड़ी में बैठे होने के बावजूद पुलिस ने शर्मिला की कार को उठा लिया था. साथ ही पुलिस के द्वारा वाईएसआरटीपी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.