महाराष्ट्र में नवरात्र की शुरुआत के साथ ही मंदिरों को खोल दिया जायेगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी निर्देश में यह कहा गया है कि सात अक्टूबर से प्रदेश के सभी मंदिर खुल जायेंगे. सात अक्टूबर से ही शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है.
विपक्ष काफी समय से मंदिरों को खोलने की मांग कर रहा था और अब जाकर सरकार ने मंदिरों को खोलने का फैसला किया है. महाराष्ट्र में लगभग डेढ़ साल से मंदिर बंद हैं. आज ही सरकार ने प्रदेश में स्कूलों को भी खोलने का फैसला किया है.
All religious places in the state will also reopen from October 7th: Maharashtra Chief Minister's Office (CMO)
— ANI (@ANI) September 24, 2021
Also Read: Caste Census पर मोदी सरकार ने दाखिल किया SC में हलफनामा तो भड़के लालू यादव, जीतन राम मांझी ने भी उठाया सवाल
शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने यह जानकारी दी है कि प्रदेश में सभी विद्यालय चार अक्टूबर से खुलेंगे. उन्होंने मीडिया को यह बताया था कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह आदेश जारी किया है. शहरी इलाकों में कक्षा 8-12वीं तक के स्कूल खुलेंगे जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 5-12वीं तक के स्कूल खोले जायेंगे.
हालांकि स्कूलों में बच्चों को अभिभावकों की सहमति से ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी और कोरोना के तमाम प्रोटोकाॅल का पालन करना भी अनिवार्य होगा.
Posted By : Rajneesh Anand