Loading election data...

नई दिल्ली और मुंबई के सीएसटी समेत भारत के 199 रेलवे स्टेशनों का होगी कायापलट, कुछ ऐसा होगा नजारा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बसों, ऑटो और मेट्रो रेल सेवाओं के साथ ट्रेन सेवाओं को एकीकृत करेगा. अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का नया स्वरूप मोडेरा के सूर्य मंदिर से प्रेरित है.

By KumarVishwat Sen | September 28, 2022 5:13 PM
undefined
नई दिल्ली और मुंबई के सीएसटी समेत भारत के 199 रेलवे स्टेशनों का होगी कायापलट, कुछ ऐसा होगा नजारा 5

Railway Station Re-development : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को नई दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस समेत भारत के करीब 199 रेलवे स्टेशनों का कायापलट करने के लिए करीब 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से रेलवे स्टेशन पुनर्विकास योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना से जुड़ी है.

नई दिल्ली और मुंबई के सीएसटी समेत भारत के 199 रेलवे स्टेशनों का होगी कायापलट, कुछ ऐसा होगा नजारा 6

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और तकनीक समेत रेलवे के हर आयाम पर फोकस किया है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों (नई दिल्ली, अहमदाबाद और सीएसएमटी मुंबई) के पुनर्विकास के भारतीय रेलवे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस परियोजना में लगभग 10,000 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है.

नई दिल्ली और मुंबई के सीएसटी समेत भारत के 199 रेलवे स्टेशनों का होगी कायापलट, कुछ ऐसा होगा नजारा 7

उन्होंने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बसों, ऑटो और मेट्रो रेल सेवाओं के साथ ट्रेन सेवाओं को एकीकृत करेगा. अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का नया स्वरूप मोडेरा के सूर्य मंदिर से प्रेरित है. सीएसएमटी के हेरिटेज भवन को छुआ नहीं जाएगा, लेकिन आसपास की इमारतों को फिर से विकसित किया जाएगा.

नई दिल्ली और मुंबई के सीएसटी समेत भारत के 199 रेलवे स्टेशनों का होगी कायापलट, कुछ ऐसा होगा नजारा 8

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत में 199 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के प्रस्ताव पर काम चल रहा है. इनमें से 47 स्टेशनों के काम के लिए टेंडर जारी की गई है और 32 रेलवे स्टेशनों पर काम शुरू भी हो गया है. रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि इसके तहत इन स्टेशनों पर ‘रूफ प्लाजा’ बनाया जाएगा. इस रूफ प्लाजा में फूड कोर्ट, छोटे बच्चों के खेलने के लिए छोटी सी जगह, स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए एक स्थान आदि होगा. यहां सफाई पर खास ध्यान दिया जायेगा तथा दिव्यांगों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version