बड़ी पूंजी नहीं है तो भी आप कॉन्ट्रेक्ट के माध्यम से शुरू कर सकते हैं अपना कार्य, जानें कैसे
सरकार या किसी कंपनी द्वारा किसी काम को लेकर ठेका देने को हम टेंडर कहते हैं. टेंडर किसी विशेष कार्य को करने किसी निर्धारित समय पर एक निश्चित मूल्य दर पर माल की आपूर्ति करना है.
अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो और बड़ी पूंजी नहीं है तो आप कॉन्ट्रेक्ट वर्क से शुरुआत कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. बस आपको कुछ जरूरी कागजात जमा करने होंगे जिसमें हैसियत प्रमाण पत्र सबसे महत्वपूर्ण कागज है. बस इसके लिए आपको सरकार या किसी कंपनी द्वारा जारी टेंडर का इंतजार करना होगा. इसके लिए सरकार की संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखना होगा. कई बार हमें अखबारों के माध्यम से इसकी जानकारी मिल जाती है.
क्या होता है टेंडर
सरकार या किसी कंपनी द्वारा किसी काम को लेकर ठेका देने को ही हम टेंडर कहते हैं. सरल शब्दों में कहें तो टेंडर किसी विशेष कार्य को करने किसी निर्धारित समय पर एक निश्चित मूल्य दर पर माल की आपूर्ति करने का प्रस्ताव है. टेंडर में शामिल होने से पूर्व आपको कंपनी या सरकार द्वारा मांगे गये दस्तावेज और उनकी जरूरतों को पूरा करने की जरूरत होती है.
कितने प्रकार के टेंडर होते हैं.
खुला टेंडर- खुला टेंडर एक ऐसा टेंडर है जिसमें कंपनी या सरकार किसी काम के लिए ठेकेदार या ग्राहकों को अखबार या वेबसाइट का माध्यम से आमंत्रित करता है
चयनात्मक निविदा या टेंडर-
चयनात्मक टेंडर खुला टेंडर प्रक्रिया जारी किया जाता है. इसके उद्देश्य उक्त कार्य को बेहतर तरीके से काम को अंजाम देने वाले ठेकेदारों को समय पर आवश्यक बोलियां जमा करने के लिए सही अवसर दिया जाए.
सीरियल टेंडरिंग प्रक्रिया-
यह एक उन्नत टेंडर की पद्धति है जो सामान्य प्रतिस्पर्धी टेंडर को बातचीत के आधार पर जोड़ती है. इसका उपयोग ज्यादातर उनके लिए होता है जिनके पास समान कार्य के कई चरण होते हैं.
टर्म टेंडर-
इस प्रकार के टेंडर का उपयोग ज्यादातर बड़ी परियोजनाओं में किया जाता है जिन्हें उच्च रखरखाव की जरूरत होती है. इस टेंडर के माध्यम से ठेकेदार को विभिन्न स्थानों में विशिष्ट भवनों या निर्माणों को कवर करने के लिए कहा जाता है. टर्म टेंडर एक निश्चित समय तक सीमित है और ग्राहक की जरूरतों का पालन करने वाले आपूर्तिकर्ता द्वारा पूरी की जाने वाली कुछ कसौटी की मांग कर सकता है.