21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लद्दाख में भारत और चीन के बीच फिर बढ़ा तनाव बढ़ा

केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में भारत और चीन के बीच एक बार फिर विवाद गहरा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वहां गालवन नदी के किनारे चीनी सेना को देखा गया है. इसके बाद भारत ने यहां सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है

लेह : केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में भारत और चीन के बीच एक बार फिर विवाद गहरा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वहां गालवन नदी के किनारे चीनी सेना को देखा गया है. इसके बाद भारत ने यहां सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है. यहां पहले भी दोनों देशों के बीच विवाद होता रहा है. चीन ने आरोप लगाया है कि यह तनाव भारत ने शुरू किया है, लेकिन हमें यकीन है कि यहां डोकलम जैसे हालात नहीं बनेंगे.

नौ मई को उत्तरी सिक्किम के नाकूला सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों में झड़प हो गयी थी. इसी दौरान एलएसी के पास चीनी सेना के हेलीकॉप्टर भी देखे गये थे, जिस पर भारत ने सुखोई आदि विमानों से पेट्रोलिंग शुरू की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल के दिनों में एलएसी पर चीन की हरकतों पर सरकार पैनी नजर रख रही है. चीन की सैन्य गतिविधियां और तैनाती इस क्षेत्र में बढ़ी हैं. हालात को देखते हुए भारत ने भी सैन्य तैनाती बढ़ा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें