20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP By Election: यूपी उपचुनाव में सीटों के बंटवारे पर सपा-कांग्रेस में बढ़ी तनातनी

UP By Election: सीटों के बंटवारे के इस विवाद में कांग्रेस दो से अधिक सीटों की मांग पर अड़ी हुई है. सपा की ओर से अब तक कांग्रेस के लिए केवल दो सीटें छोड़े जाने के संकेत मिले हैं.

UP By Election: समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर गतिरोध चल रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश उपचुनाव में सपा की ओर से दो सीटों की पेशकश ने कांग्रेस के दावेदारों की चिंता बढ़ा दी है. कांग्रेस ने सपा पर अधिक सीटों की मांग को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर कांग्रेस को ज्यादा सीटें नहीं मिलती हैं, तो वह यूपी उपचुनाव से पीछे हट सकती है. हालांकि, इस मुद्दे पर कांग्रेस के शीर्ष नेता अभी चुप हैं. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि सीटों का निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व कर रहा है, जबकि पार्टी यूपी में संगठन को मजबूत करने के लिए काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Haryana Ministers: हरियाणा में मंत्रिमंडल का बंटवारा, गृह-वित्त समेत 12 विभाग CM सैनी के पास

सीटों के बंटवारे के इस विवाद में कांग्रेस दो से अधिक सीटों की मांग पर अड़ी हुई है. सपा की ओर से अब तक कांग्रेस के लिए केवल दो सीटें छोड़े जाने के संकेत मिले हैं. यूपी में नौ विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन इंडिया गठबंधन के इन दोनों प्रमुख दलों के बीच सीटों का विवाद अब तक हल नहीं हो पाया है. नामांकन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर करीब आने के साथ ही कांग्रेस के टिकट के दावेदारों की बेचैनी बढ़ गई है.

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, मेस में घुसकर 7 लोगों की हत्या

फिलहाल संकेत मिल रहे हैं कि कांग्रेस को गाजियाबाद और खैर सीटें मिल सकती हैं, क्योंकि सपा ने इन दोनों सीटों पर अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. कुंदरकी सीट पर भी सपा ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. गाजियाबाद और खैर से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार स्थिति को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि पार्टी ने अब तक कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया है. कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि पार्टी केवल दो सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है, और सपा पर अधिक सीटें देने के लिए दबाव बना रही है. इसके अलावा, महाराष्ट्र में सपा की 12 सीटों पर दावेदारी से भी कांग्रेस असहज महसूस कर रही है. यह देखना दिलचस्प होगा कि उपचुनाव में इन दोनों दलों के बीच गठबंधन किस दिशा में जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें