Jammu Kashmir News: सोपोर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, दो नागरिकों की हुई मौत
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ पुलिस की संयुक्त टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये हैं, जबकि अन्य दो घायल हुए हैं. इसके साथ ही दो नागरिकों की भी मौत हो गयी है. घटना सोपोर के आरामपोरा नाका के पास हुई जब आतंकियों ने सुरक्षालों पर हमला कर दिया. हमले को लेकर कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है.
जम्मू कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ पुलिस की संयुक्त टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये हैं, जबकि अन्य दो घायल हुए हैं. इसके साथ ही दो नागरिकों की भी मौत हो गयी है. घटना सोपोर के आरामपोरा नाका के पास हुई जब आतंकियों ने सुरक्षालों पर हमला कर दिया. हमले को लेकर कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है.
बताया जा रहा है कि आरामपोरा इलाके में आतंकियो ने नाके पर सीआरपीएफ और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख आतंकी वहां से भाग निकले. हमले की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गये हैं. साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां मे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की एक पार्टी पर हमला किया था, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली थी.
इस सप्ताह में सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले से पांच किलो विस्फोटक बरामद किया था. बता दे कि जम्मू कश्मीर में लगातर अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए आतंकी कई घटनाओं को अंजाम देते हैं. घाटी में इस साल जून तक सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 48 सुरक्षाकर्मी मारे गये हैं.
Also Read: कुलगाम में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, तीन जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
Posted By: Pawan Singh