Taliban के आतंक से Afghanistan में त्राहिमाम! भारत सहित अन्य देश बोले- थोपी गई सरकार को मान्यता नहीं देंगे

दोहा में एक बैठक के बाद भारत सहित कई अन्य देशों ने पुष्टि कि वे अफगानिस्तान में ऐसी किसी भी सरकार को मान्यता नहीं देंगे. जिसे सैन्य बल के माध्यम से थोपा जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2021 7:50 AM

अफगानिस्तान (Afghanistan) में दिनों-दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को दोहा में अफगानिस्तान को लेकर दो अलग-अलग बैठक आयोजित हुई. जिसके बाद कतर (Katar) की ओर से एक बयान जारी किया गया. बैठक में हिस्सा लेने वाले देश इस बात से सहमत थे कि अफगान शांति प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है क्योंकि यह ‘‘काफी जरूरी’’ मामला है.

वहीं भारत, जर्मनी, कतर, तुर्की और कई अन्य देशों ने पुष्टि की है कि वे अफगानिस्तान में ऐसी किसी भी सरकार को मान्यता नहीं देंगे, जिसे सैन्य बल के माध्यम से थोपा जाता है. इन देशों ने युद्धग्रस्त देश में हिंसा एवं हमलों को तुरंत समाप्त करने की अपील की.

यह बयान तब आया है जब तालिबान ने पिछले कुछ दिनों में कंधार और हेरात सहित कई मुख्य शहरों पर कब्जा कर लिया है और देश में कई बड़े हिस्से पर कब्जा करता जा रहा है. वहीं हिस्सा लेने वाले देशों ने तालिबान और अफगान सरकार से अपील की हा कि विश्वास बनाएं और राजनीतिक समाधान तक पहुंचने का प्रयास करें और जल्द से जल्द संघर्षविराम हो.

इन देशों ने लिया हिस्सा

कतर के विदेश मंत्रालय ने बताया कि पहली बैठक में चीन, उज्बेकिस्तान, अमेरिका, पाकिस्तान, ब्रिटेन, कतर, संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ ने हिस्सा लिया. 12 अगस्त को हुई दूसरी बैठक में जर्मनी, भारत, नॉर्वे, कतर, तजाकिस्तान, तुर्की, तुर्कमेनिस्तान, अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. कतर की तरफ से आयोजित दूसरी बैठक में विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान-अफगानिस्तान-ईरान शाखा के संयुक्त सचिव जे. पी. सिंह ने भी हिस्सा लिया.

कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, इस हिंसा में काफी संख्या में नागरिकों के मारे जाने, न्यायेत्तर हत्याओं, व्यापक मानवाधिकार उल्लंघनों, प्रांतीय राजधानियों एवं शहरों पर हो रहे हमलों को लेकर बैठक में शामिल प्रतिभागियों ने गंभीर चिंता जताई.

उन्होंने कहा कि देशों ने पुष्टि की कि वे सैन्य ताकत से अफगानिस्तान में थोपी गई सरकार को मान्यता नहीं देंगे. बयान में बताया गया, ‘भाग लेने वाले देशों ने स्वीकार्य राजनीतिक समाधान पर पहुंचने के बाद अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई.’

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version