Terrorism Conspiracy Case: एनआईए ने जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में 8 जगहों पर छापेमारी की

जम्मू-कश्मीर आतंकवाद साजिश मामले में एनआईए (NIA) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और राजस्थान (Rajasthan) में 8 स्थानों पर छापा मारा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2022 5:17 PM
an image

NIA Raids in Jammu Kashmir Rajasthan जम्मू-कश्मीर आतंकवाद साजिश मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और राजस्थान (Rajasthan) में 8 स्थानों पर छापा मारा है.

छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज समेत अन्य चीजें जब्त

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एनआईए की टीम ने जम्मू-कश्मीर के सोपोर, कुपवाड़ा, शोपियां, राजौरी, बडगाम, गांदरबल और राजस्थान के जोधपुर सह‍ित आठ जिलों में तलाशी ली. इस दौरान एनआईए की टीम ने तमाम तरह के आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस, सिम कार्ड और डिजिटल स्टोरेज डिवाइस जब्त करने का दावा किया है.

अब तक 28 आरोपी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर आतंकवादी साजिश मामले मामले में एनआईए की टीम ने राजस्थान में भी कई जगह छापा मारा हैं. मामले में अब जांच एजेंसी ने 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला जम्मू-कश्मीर और नई दिल्ली सहित अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी वारदातों को अंजाम देने की योजना और साजिश से जुड़ा है. इसकी योजना प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन, अल बद्र के काडर बना रहे थे. इसके अलावा इस साजिश में उसके सहयोगी जैसे द रेसिस्टेंस फ्रंट और पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज भी शामिल थे.

Exit mobile version