त्योहारी मौसम में आतंकी संगठनों भारत को नुकसान पहुंचाने की फिराग में है. भारत पर हमले की साजिश करने के फिराक में हैं. दरअसल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने वेस्ट बंगाल के 24 परगना से जमात-उल-मुजाहिदीन के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. संदिग्ध आतंकी बांग्लादेश का रहने वाला बताया जा रहा है.
NIA has arrested a Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh (JMB) terrorist from West Bengal's South 24 Parganas district: National Investigation Agency (NIA) pic.twitter.com/Zh0TwMNKJV
— ANI (@ANI) November 3, 2021
दो साल पहले आया था भारत: एनआईए ने बताया संदिग्ध आतंकी दो साल पहले ही भारत आया था. वहीं एनआईए उससे पूछताछ कर और राज उगलवाने की कोशिश कर रही है. टीम को उसके पास से एक फर्जी आधार कार्ड के साथ साथ फेक वोटर कार्ड भी मिला है.
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई: एनआईए की टीम को आतंकी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद टीम हरकत में आयी और आनन फानन में संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर लिया. एनआईए ने सुभाषग्राम इलाके से इस बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि इससे पहले भी भारत में अवैध रुप से फर्जी कागजात बनाकर रहे रहे आतंकी को गिरफ्तार किया गया है.
बड़े वारदाद को अंजाम दे सकता था संदिग्ध: गौरतलब है कि फर्जी वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनाकर यह आतंकी भारत आया था. पुलिस को शक है कि यह किसी योजना पर काम कर रहा था. लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार कर लिया गया.
Posted by: Pritish Sahay