Terrorist Arrest : बंगाल के कैनिंग से दबोचा गया पाकिस्तानी आतंकी संगठन का एक्टिव मेंबर

Terrorist Arrest : पाकिस्तानी आतंकी संगठन का सक्रिय सदस्य बंगाल से पकड़ा गया. वह तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन के लिए काम करता था और आइइडी बनाने में माहिर है. बंगाल एसटीएफ एवं कैनिंग थाने की पुलिस की मदद से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.

By Amitabh Kumar | December 23, 2024 2:35 PM
an image

Terrorist Arrest : पाकिस्तानी प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन से प्रशिक्षण प्राप्त कश्मीरी आतंकवादी जावेद अहमद मुंशी (58) को पकड़ा गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और कैनिंग थाने की पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया. शनिवार देर रात छापामारी कर दक्षिण 24 परगना के कैनिंग के अस्पताल मोड़ के पास से जावेद को इलाके में शॉल बेचनेवाले उसके एक रिश्तेदार के घर से दबोचा गया. रविवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उसे कोलकाता की विशेष अदालत में पेश किया. अदालत ने आरोपी को 31 दिसंबर तक ट्रांजिट रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया.

रॉकेट लॉन्चर चलाने में एक्सपर्ट है मुंशी

एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी से प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि वह पाकिस्तान से प्रशिक्षण लेकर लौटा था. जम्मू एवं कश्मीर में कई आतंकी गतिविधियों एवं हत्या के मामलों के कारण कश्मीर पुलिस के खाते में जावेद वांटेड सूची में था. वह जम्मू व कश्मीर में कई जगहों पर आतंकवादी वारदातों को अंजाम देकर कश्मीर से दिल्ली, फिर दिल्ली से हवाई मार्ग से कोलकाता आकर कैनिंग के रास्ते बांग्लादेश भागने की फिराक में था. इसके बाद वापस पाकिस्तान जाने वाला था. वह पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयबा में अपने आकाओं के निर्देश पर इसके पहले वर्ष 2022 में भी बंगाल में कैनिंग में इसी रिश्तेदार के पास सात दिनों के लिए आया था. उस समय करीब सात दिन रहने के बाद लौट गया था.

बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान कई बार जा चुका है आतंकी

अबतक की जांच में पता चला है कि जावेद मुंशी कई आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहा है. आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में वह जेल की सजा भी भुगत चुका है. वर्ष 2011 में अहल-ए-हदी के नेता शौकत शाह मर्डर केस में भी वह संलिप्त था. पश्चिम बंगाल की एसटीएफ द्वारा शुरुआती पूछताछ में गिरफ्तार आतंकी ने स्वीकार किया है कि उसने अपने आतंकी आकाओं के कहने पर पाकिस्तानी पासपोर्ट पर कई बार बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है. जम्मू-कश्मीर में दवा विक्रेता की आड़ में वह आतंकी क्रियाकलाप चला रहा था.

जावेद अहमद मुंशी के पास से जब्त किए गए खास सामान

अदालत सूत्रों के मुताबिक, सरकारी वकील ने कहा कि श्रीनगर से पुलिस की एक टीम यहां पाकिस्तानी आतंकी संगठन के सक्रिय सदस्य होने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति को ट्रांजिट रिमांड में लेने के लिए यहां आयी है. बंगाल एसटीएफ एवं कैनिंग पुलिस के साथ मिलकर शनिवार देर रात 58 साल के जावेद अहमद मुंशी को गिरफ्तार किया गया है. उसपर मुस्लिम लीग को पुनर्जीवित करने की कोशिश करने का आरोप लगा है. कैनिंग से गिरफ्तार इस संदिग्ध आतंकी के पास से एक पुस्तक, एक सीडी, एक प्लास्टिक बैग और कई संदिग्ध दस्तावेज जब्त किये गये हैं. कोर्ट ने 31 दिसंबर तक उसे ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है.

Exit mobile version