जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका, सीआरपीएफ का एक जवान घायल
Jammu Kashmir Terrorist Attack Security Forces जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने सोमवार को कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के लंगेट इलाके में सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादियों के इस हमले में सीआरपीएफ (CRPF) का एक जवान घायल हो गया है.
Jammu Kashmir Terrorist Attack Security Forces जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने सोमवार को कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के लंगेट इलाके में सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादियों के इस हमले में सीआरपीएफ (CRPF) का एक जवान घायल हो गया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस हमले को लेकर जानकारी देते हुए कहा है कि कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में लंगेट इलाके में आतंकवादियों की ओर से किए गए इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले बारामूला के आजादगंज इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया.
A CRPF jawan was injured after terrorists hurled a grenade at security forces in Langate area of Handwara, Kupwara today: Jammu and Kashmir Police
— ANI (@ANI) August 16, 2021
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले जम्मू कश्मीर की पुलिस ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था. आतंकियों की साजिश स्वतंत्रता दिवस पर मोटरसाइकिल आईईडी का इस्तेमाल कर हमले की थी. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से यह नाकाम हो गई.
Also Read: अफगान मसले पर UNSC की आपात बैठक में बोले भारत के राजदूत- डर के साए में जी रहे अफगानी पुरुष, महिलाएं व बच्चे