Loading election data...

Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी हमला, अब पुलिस टीम पर बरसाई गईं गोलियां, एक जवान जख्मी

Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग स्थित बिजबेहरा थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर में पुलिस और सीआरपीएफ टीम पर आतंकियों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. इस आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2022 4:43 PM

Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में आज एक बार फिर आतंकियों ने अपने नापाक हरकत को अंजाम देते हुए अनंतनाग स्थित बिजबेहरा थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर में पुलिस और सीआरपीएफ टीम पर फायरिंग की. इस आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया. उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है.

बांदीपुरा में प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या

इससे पहले जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवादियों ने बिहार के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि हमला मध्यरात्रि के करीब हुआ. कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि मध्यरात्रि के दौरान, आतंकवादियों ने बांदीपुरा के सोदनारा संबल में बिहार के मधेपुरा में बेसाढ़ के निवासी प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज, पुत्र मोहम्मद जलील पर गोली चलाई और उसे घायल कर दिया.


इलाज के दौरान प्रवासी मजदूर ने तोड़ा दम

पुलिस ने बताया कि अमरेज को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. अमरेज के भाई मोहम्मद तमहीद ने बताया कि वे सोर रहे थे तभी मध्यरात्रि के करीब 12 बजकर 20 मिनट पर उन्होंने गोलियां चलने की आवाज सुनी. उन्होंने बताया कि हम सो रहे थे, तभी रात करीब 12 बजकर 20 मिनट पर मेरे छोटे भाई ने कहा कि उसने गोलियां चलने की आवाज सुनी है. मैंने उससे कहा कि इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, इसलिए सो जाए. लेकिन, उसने मुझे बताया कि वह बाहर देखकर आ रहा है, क्योंकि एक अन्य भाई कमरे में नहीं है. तमहीद ने कहा, वह सीढ़ियों से नीचे गया और देखा कि अमरेज खून से लथपथ है. हमने सेना को बुलाया. वे मौके पर पहुंचे और उसे हजिन ले गए. चिकित्सकों ने उसे श्रीनगर ले जाने को कहा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

विधायक उस्मान मजीद ने हमले की निंदा की

तमहीद और अमरेज के साथियों ने सरकार से अपील की है कि वह मृतक का शव बिहार ले जाने में उनकी मदद करे. अपनी पार्टी के नेता और बांदीपुरा से पूर्व विधायक उस्मान मजीद ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि मैं प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज की बांदीपुरा जिले के सोदनारा इलाके में हुई हत्या की कड़ी निंदा करता हूं. बेगुनाहों की हत्या कोई बहादुरी नहीं है, बल्कि पूरी तरह से कायराना हमला है, जिसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ है. अमरेज चौथा प्रवासी है, जिसकी इस साल कश्मीर में लक्षित हत्या की गई है.

Also Read: EVM के इस्तेमाल को चुनौती देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज, जानें क्या है पूरा मामला

Next Article

Exit mobile version