Terrorist Attack In J&K Sopore जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बारामूला जिले के सोपोर शहर में शनिवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम पर हमला बोला दिया. आतंकियों की ओर से की गई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए. इसके साथ ही दो आम नागरिकों की भी मौत हो गयी. जबकि, कम से कम तीन अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है.
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने उत्तर कश्मीर जिले में सोपोर मेन चौक के समीप दोपहर को सीआरपीएफ और पुलिस के एक संयुक्त दल पर गोलियां चलाई. कश्मीर के आईजी विजय कुमार (Vijay Kumar Inspector General Of Police) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आतंकियों की ओर से गयी फायरिंग में दो जवानों समेत दो नागरिकों की मौत हो गयी है. वहीं, हमले में तीन घायल सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हमले के पीछे बड़े आतंकी संगठन का हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आसपास के सभी नाके सील कर दिए गए हैं.
#UPDATE | Jammu & Kashmir | Two policemen and two civilians lost their lives in a terrorist attack in Sopore. Two other police personnel are injured. Lashkar-e-Taiba is behind this attack: Kashmir IG Vijay Kumar to ANI
— ANI (@ANI) June 12, 2021
(Visual deferred by unspecified time) pic.twitter.com/rWQIGiTX0a
वहीं, नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सोपोर में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए शहीद जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी जम्मू-कश्मीर के शोपियां में कुछ आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के एक दल पर हमला किया था. हालांकि, घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. जबकि, इसी सप्ताह सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पांच किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया था.