Terrorist Attack in J&K: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार,अखनूर सेक्टर में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर फायरिंग की है. इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
सेना की एक एम्बुलेंस गुजरी तो वहां गोलियों की आवाज सुनी गयी
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के साथ लगती सीमा के समीप अखनूर सेक्टर में 5 आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि खौर के भट्टल इलाके में आसन मंदिर के पास ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना दी. सीमा पर स्थित गांव से जब सेना की एक एम्बुलेंस गुजरी तो वहां गोलियों की आवाज सुनी गयी.
Read Also : J&K Target Killing : आखिर क्या चाहता है पाकिस्तान? 15 दिनों में 20 की मौत, भड़के फारूक अब्दुल्ला
आतंकवादी सीमा पार से घुसपैठ कर आए
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि सैन्य कर्मियों के साथ पुलिस ने गांव एवं आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर दी और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया. ऐसी आशंका है कि ये आतंकवादी सीमा पार से घुसपैठ कर आए हैं.
(इनपुट पीटीआई)