Loading election data...

Pulwama Attack: पुलवामा आतंकी हमले में पुलिस का एक जवान शहीद, CRPF जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

Pulwama Attack: पुलवामा के पिंगलाना में CRPF और पुलिस की संयुक्त पार्टी पर आतंकियों ने फायरिंग की. आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी के शहीद हो गया है. वहीं, CRPF का एक जवान भी घायल हुआ है. घटना के बाद सुरक्षाकर्मी पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान में जुटी है.

By Pritish Sahay | October 2, 2022 5:01 PM

Pulwama Attack: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में रविवार को सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने हमला कर दिया. आतंकियों के अचानक हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है. वहीं, हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है. यह हमला दक्षिण कश्मीर जिले के पिंगलाना इलाके में हुई.

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित का करने वाले हैं दौरा: गौरतलब है कि कल यानी सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिनों को लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आने वाले हैं. वे राजौरी और बारामूला में दो रैलियों को भी संबोधित करेंगे, लेकिन उनकी यात्रा से पहले आतंकियों ने अपनी गतिविधि में काफी इजाफा कर दिया है. हालांकि सुरक्षबल पूरी चौकसी बरत रही है.

दोनों ओर से हुई गोलीबारी: कश्मीर जोन के पुलिस ने बताया कि पुलवामा के पिंगलाना में सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त दल पर आतंकियों ने हमला कर दिया और गोलीबारी शुरू कर दी. इस आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया.

पुलिस कर रही है इलाके की घेराबंदी: आतंकियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी है. अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों भी मौके पर पहुंच रहे हैं. सुरक्षाबल पूरे इलाके तलाशी अभियान चला रही है. 

Also Read: Sidhu Moose Wala Murder Case: दीपक टीनू की तलाश में जुटी पुलिस, पहले भी चकमा देकर फरार हो चुका है आरोपी

शोपियां में आतंकी ढेर: बता दें इससे पहले में शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था. बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों के ऑपरेशन में जो आतंकवादी मारा गया था वो लश्कर का सदस्य था.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version