श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में सोमवार की शाम को एक बड़ा आतंकवादी हमला (Terrorist Attack) हुआ. इसमें 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गये और 12 अन्य घायल हो गये. इनमें 2 की हालत गंभीर है. श्रीनगर के जेवन (Zewan) में कश्मीर सशस्त्र बल की 9वीं बटालियन के जवानों पर हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों में एक एएसआई और एक सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल शामिल हैं. बताया गया है कि आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों की बस पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस बस पर हमला हुआ, वह बुलेटप्रूफ नहीं थी. सशस्त्र बल के जवानों के पास हथियार भी नहीं थे. वाराणसी में मौजूद प्रधानमंत्री ने हमले की पूरी जानकारी मांगी है. वहीं, सभी दलों के नेताओं ने हमले की घोर निंदा की है.
कश्मीर जोन (Kashmir Zone) की पुलिस ने बताया है कि श्रीनगर के जेवन स्थित पंथ चौक (Pantha Chowk) इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस की बस पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस आतंकवादी हमले में 14 पुलिसकर्मी घायल हो गये. सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायल 2 जवानों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पूरे इलाके को खाली कराकर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी गयी है.
Jammu & Kashmir: An incident of firing reported in Zewan area of Srinagar. Details awaited.
— ANI (@ANI) December 13, 2021
पुलिस ने बताया है कि घायल 12 पुलिसकर्मियों को श्रीनगर के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमला जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुख्यालय से थोड़ी ही दूरी पर हुआ. आतंकवादियों ने अचानक दोनों ओर से पुलिसकर्मियों से भरी बस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फरवरी में इसी तरह से सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने हमला किया था.
Also Read: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा में आतंकी समीर अहमद तांत्रे मुठभेड़ में ढेर, इस संगठन से है संबंध
इस आतंकवादी हमला के बाद पास के हाई-वे पर यातायात बंद कर दिया गया है. माना जा रहा है भीड़ की आड़ में आतंकवादी फरार हो गये होंगे. पुलिस ने बताया है कि आतंकवादी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आये थे. यह पता नहीं चल पाया है कि आतंकवादियों की संख्या कितनी थी. घायलों का इलाज बादामी बाग स्थित सेना अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि श्रीनगर और उसके आसपास के इलाकों में आतंकवादियों की गतिविधियां जारी हैं. इनके सफाये के लिए पिछले तीन-चार सप्ताह से ऑपरेशन जारी है. ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मियों पर आज हमला किया गया. सर्च ऑपरेशन जारी है. कम से कम दो आतंकवादियों ने दो ओर से बस पर फायरिंग की. उन्होंने कहा कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि पास की गलियों में इन लोगों ने पनाह ली होगी. यह इलाका संदिग्ध माना जाता है. कई ऑपरेशन इस क्षेत्र में चलाये गये हैं. कई आतंकवादियों का सफाया किया गया है. उन्होंने बताया का पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के आका जम्मू-कश्मीर को अशांत करने में लगे रहते हैं. दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और सेना की ओर आतंकवादियों के खिलाफ जारी कार्रवाई से आतंकवादी हताश हो गये हैं. इसलिए वे हताशा में ऐसे हमले कर रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल के जवान अपने देश की सुरक्षा में लगे हैं. दहशतगर्दी के बीच बड़ी बहादुरी से सेना और पुलिस के जवान आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.
-
एएसआई गुलाम हसन
-
SGCT संजय कुमार
-
SGCT विकास शर्मा
-
SGCT शफीक अली
-
कांस्टेबल सज्जाद अहमद
-
कांस्टेबल रमीज अहमद
-
कांस्टेबल बिशंभर दास
-
कांस्टेबल अब्दुल माजिद
-
कांस्टेबल मुदस्सर अहमद
-
कांस्टेबल रविकांत
-
कांस्टेबल शौकत अली
-
कांस्टेबल अर्शद मोहम्मद
-
कांस्टेबल सतवीर शर्मा
-
कांस्टेबल आदिल अली
अब तक हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है. अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले पर ब्योरा मांगा और शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले के संबंध में ब्योरा मांगा है. उन्होंने हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं भी प्रकट की.’
जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, ‘श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर पुलिस बस पर हुए कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं. शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि. हम दोषियों को सजा दिलाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. शोकाकुल परिवारों को मेरी संवेदनाएं.’
हमले की निंदा करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना जतायी. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पुलिसकर्मियों पर हुए हमले को दुखद करार देते हुए आरोप लगाया कि ‘इससे केंद्र के कश्मीर में हालात सामान्य होने के झूठे बयान को उजागर कर दिया है.’
भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि ये कायराना हमला आतंकवादियों की हताशा को दर्शाता है. कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने भी आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि बिगड़ते सुरक्षा हालात को काबू करने के लिए सरकार को उपाय करने की जरूरत है.
Posted By: Mithilesh Jha