Loading election data...

कुलगाम में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, तीन जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर सेना पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में सेना के 3 जवाव गायल हो गये हैं. अबतक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के बीजबेरा इलाके में सेना के चेक पोस्ट को आतंकियों ने निशाना बनाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2021 1:37 PM

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर सेना पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में सेना के 3 जवाव गायल हो गये हैं. अबतक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के बीजबेरा इलाके में सेना के चेक पोस्ट को आतंकियों ने निशाना बनाया है. इस हमले में सेना के तीन जवान जख्मी हुए हैं. घायलों में एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बता दें, जवानों के पोस्ट पर आतंकियों का ये हमला तब हुआ जब सुरक्षाबल के जवान गश्त कर रहे थे. वहीं, हमले के बाद, भारतीय सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की, लेकिन आतंकी वहां से भागने में कामयाब रहे. इधर, हमले के बाद नेसा ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सघन तलाशी अभियान चला रही है.

कुछ दिन पहले किया था ग्रेनेज से हमला: इससे पहले जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 22 जनवरी को आतंकियों ने पुलिस की एक गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला किया गया.हालांकि, उस हमले में किसी को गंभीर चोट नहीं आई थी. पुलिस के एक सिपाही को मामूली रूप से चेट लगी थी. वहीं, इस हमले के बाद पुलिस की ओर से पूरे इलाके की तलाशी ली गई.

गौरतलब है कि सेना पर आतंकियों के हमले का यह कोई पहला मामला नहीं है. सेना के जवान हमेशा आतंकियों के निशाने पर रहे हैं. हां, इन दिनों जवानों पर हमले की घटनाओं में इजाफा हो गया है. बात करें सेना के जवानों पर हो रहे हमलों की तो, बीते साल 2020 में 17 दिसंबर को आतंकियों ने अनंतनाग के बिजबिहाड़ा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था. और आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था.हमले में एक जवान घायल हो गया था.

इससे पहले, अगस्त के महीने में जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने अचानक से हमला किया था, जिसमें तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये थे. इससे पहले आतंकवादियों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान में लगे सुरक्षा बलों के एक दल पर गोलीबारी की थी.

Next Article

Exit mobile version