Loading election data...

कश्मीर के कुलगाम में आतंकी ढेर, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्टकर बताई थी अपनी पहचान

कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ढेर किए जाने से कुछ मिनट पहले आतंकवादी आदिल मजीद एक कथित सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया था, जिसमें वह खुद को अल-बद्र संगठन से जुड़ा बता रहा था. वह वीडियो में पिस्तौल दिखाता नजर आ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2023 5:22 PM
an image

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के हुवरा इलाके में इस अभियान के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक कर्मी भी घायल हो गया. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया कि सुरक्षा बलों द्वारा आज मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मार गिराया गया है. उसने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान आदिल मजीद लोन के रूप में हुई है. मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद, एक पिस्तौल, एक ग्रेनेड आदि सामग्री बरामद हुई है.

ढेर होने से पहले वीडियो में बताई पहचान

कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ढेर किए जाने से कुछ मिनट पहले आतंकवादी आदिल मजीद एक कथित सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया था, जिसमें वह खुद को अल-बद्र संगठन से जुड़ा बता रहा था और उसने अपना नाम आदिल मजीद लोन बताया था. वह वीडियो में पिस्तौल दिखाता नजर आ रहा है. उसने वीडियो में कहा कि मेरा नाम आदिल मजीद लोन है. मैं कुलगाम जिले के हुवरा गांव का निवासी हूं और अल-बद्र संगठन से जुड़ा हूं. मैं उसके लिए लंबे समय से काम कर रहा हूं.

भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मंगलवार की सुबह कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ढेर कर दिया गया है. उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. उसने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा आज एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराए आतंकवादी की पहचान आदिल मजीद लोन के रूप में हुई है.

Also Read: जम्मू-कश्मीर में लश्कर का एक आतंकवादी गिरफ्तार, दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड बरामद

सेना-पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान

उधर, भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सेना और पुलिस ने सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया था. सेना के अनुसार, इलाके की घेराबंदी की गई. आतंकवादी का पता चला और मुठभेड़ शुरू हो गई. एक आतंकवादी मारा गया, उसके पास से एक पिस्तौल आदि सामान बरामद किया गया है.

Exit mobile version